Apply oil on the Navel: खूबसूरती महंगे स्किन प्रोडक्ट्स से नहीं… इस आयुर्वेदिक उपाय से मिलेगी, कांच जैसे चमक जाएगी त्वचा!

Apply oil on the navel: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन पर निखार,ग्लो हो । चमकती स्किन हर किसी को आकर्षित करती है लेकिन पॉल्यूशन, धूल ,मिट्टी के कारण हमारी त्वचा बेरुखी बेजान हो जाती है। इसके अलावा बढ़ती उम्र के साथ-साथ भी हमारे चेहरे में काफी बदलाव आते हैं जैसे हमारी त्वचा में झुर्रियां, फाइन लाइन आ जाती है।जो इंसान को समय से पहले बूढ़ा दिखाती है। इन सब का उपाय है नाभि में तेल लगाना।नाभि में तेल लगाने के अनेक फायदे हैं जैसे कि त्वचा में चमक लाना, सेल्स को एक्टिव करना, खुबसूरती लाना, मुँहासे कम करना, चेहरे पर लाल धब्बे कम करना और चेहरा साफ करना।

नाभि में लगाए तेल और देखें उसके फायदे(Apply oil on the Navel)

स्किन को चमकाए – नाभि में तेल लगाने से अनेक फायदे हैं जैसे कि चेहरे में निखार आता है चेहरे की झुर्रियां ,फाइन लाइंस कम होती है। स्किन बैलेंस व फ्रेश रहती है। इसके साथ यह एंटी एजिंग का काम करता है। एंटी एजिंग मतलब यह है कि हमारे चेहरे को मदद करता है थोड़ा सुंदर और थोड़ा जवान दिखने में।

इन्फेक्शन से बचाए– नाभि में तेल लगाएं दूसरा फ़ायदा यह है कि यह बैक्टीरियल व फंगल इन्फेक्शन से बचाता है।इन्फेक्शन को कम करने में मदद करता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाता है जिससे त्वाचा अच्छी होती है ।

स्किन को दे पोषण– आयुर्वेद के अनुसार नाभि में तेल लगाने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है इसके अलावा त्वचा को सभी जरूरी तत्व जैसे विटामिन्स ,मिनरल्स, प्रोटीन आदि मिलते है। इससे स्किन को नेचुरल निखार मिलता है।

सवाल यह है कि नाभि में किस तरह लगाए तेल ?(Apply oil on the Navel)

नीम के तेल में नारियल तेल डाल के हल्की हाथों से मालिश करे रोज रात सोने से पहले। नाभि पर तेल लगाने से वह शरीर के सेल्स से होकर स्किन तक पहुंचता है। जिसे स्किन साफ होती है।

यह भी पढ़े:Benefits of Makhana: उम्र से पहले कटकटाती हैं हड्डियां? नाश्तें में लेना शुरू कर दें ये चीज; जो देगा आपको सुपर पावर!

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment