Anshula Kapoor lehenga look: बोनी कपूर की बेटी, अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर की हाल ही में इंगेजमेंट रोहन ठाकुर से हुई है। जिसमें उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक्स से बहुत लोगों की सुर्खियां बटोरीं। अंशुला ने अपनी गोल धना सेरेमनी जो सगाई की तरह ही होती है , पर उन्होंने शानदार गुजराती बांधनी लहंगा पहना था। यह लुक लोगों के बीच इसलिए भी चर्चित है क्योंकि उन्होंने परंपरा के अनुसार लाल या गुलाबी रंग का लहंगा न चुनकर बैंगनी रंग का लहंगा चुना था। यहीं दूसरी ओर उनकी सौतेली बहनों ने यानी जानवी और खुशी कपूर ने पेस्टल कलर का लहंगा चुना था।
आईए जानते है सबके आउटफिट्स की डिटेलिंग को(Anshula Kapoor lehenga look)
अंशुला कपूर के लहंगे का ब्लाउज का शेप वी नेकलाइन वाला था। ब्लाउज पर चटक पेस्टल कलर की बारीक कड़ाई की गई थी ।
इसके अलावा लहंगे ब्लाउज और दुपट्टा सीक्वंस से सजाए हुए थे। आउटफिट पर हाथ से जरदोजी की कड़ाई की कड़ाई हुई थी। लहंगे और मैचिंग दुपट्टे में अंशुला के लुक में चार चांद लग रहे थे।
मेकअप एंड ज्वैलरी(Anshula Kapoor lehenga look)

इसके साथ ही उन्होंने अपना लुक स्टेटमेंट ज्वेलरी से कंप्लीट किया जिसमें उन्होंने मांगटीका ,भारी चांदबाली झुमकी, इयरचेन और चूड़ियां शामिल थी।
मेकअप उन्होंने काफी लाइट लिया था जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था । न्यूड लिप्स,लाइट ब्लश, मस्कारा।
बालों में उन्होंने परांदा लगाया था काफी मिनिमल हेयर स्टाइल के साथ ।
खुशी और जानवी का लुक(Anshula Kapoor lehenga look)

खुशी और जानवी कपूर, दोनों बहनों ने इस खुशी के मौके पर पेस्टल कलर के आउटफिट्स पहने थे।जानवी ने आइवरी लहंगा पहना था जिसे उन्होंने हीरे के हार के साथ कैरी किया हुआ था।
वहीं खुशी कपूर ने लाइट कलर की वेस्टर्न साड़ी पहनी थी वहीं उनके ब्लाउज पर बहुत सुंदर कढ़ाई थी खुशी ने गले पर बिल्कुल पतला नेकलेस कैरी किया हुआ था और अपने बालों को आधा बांधा हुआ था।
इस मौके पर दोनों बहने बेहद सिम्पल और खूबसूरत लग रही थी।
यह भी पढ़े: Colorectal cancer: ना करें नजरअंदाज कोलोरेक्टल कैंसर के इन लक्षणों को , वरना भुगतना पड़ सकता है बुरा अंजाम
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
