Akshay Kumar’s daughter scammed: मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में एक चौंकाने वाली घटना बताते हुए सबको हैरान कर दिया। बीते कुछ महीनो में उनकी बेटी नितारा के साथ एक चौंकाने वाली घटना हुईं जिसे जानने के बाद सबके पैरों तले जमीन खिसक गई।
जाने पूरी कहानी ? (Akshay Kumar’s daughter scammed)
नितारा केवल 13 साल की है कुछ समय पहले वह मोबाइल फोन में ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रही थी जिसमें वह अनजान लोगों के साथ भी इंटरेक्ट करती थी और उनके साथ गेम खेलती थी ऐसे ही एक दिन जब वह गेम खेल रही थी तो उनकी बात एक शख्स से होती है जो उनके गेम की तारीफ करता है और कहता है ‘बहुत अच्छा खेला,वेरी गुड’। फिर उसके बाद उनसे पूछता है कि तुम कहा रहती हो ? नितारा के बोला मुंबई। इसी तरह नॉर्मल बातें हुई । फिर उसने मैसेज किया कि तुम मेल हो या फीमेल। बेटी ने उसका भी जवाब दे दिया। उसके बाद वे न्यूड फोटोज मांगने लगता है।
क्या हुआ इसके बाद ? (Akshay Kumar’s daughter scammed)
बेटी घबराकर यह बात अपनी मां को बताती है। अच्छी बात यह है कि नितारा ने यह बात अपनी मां ट्विंकल खन्ना को बताई। अक्षय कुमार ने इस बात पर चिंता जताते हुए कहा कि आजकल हर बच्चा मोबाइल फोन इस्तेमाल करता है और कई बच्चे ऐसे भी होते हैं जो अपनी बात अपने मां-बाप से नहीं कर पाते इसी तरह से साइबर क्राइम की शुरुआत होती है तो सभी मां-बाप अपने बच्चों को जागरूक करें और उन्हें मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल करना सिखाए। क्योंकि मोबाइल फोन के फायदे भी है और नुकसान भी है लेकिन हमें इस बात को समझना चाहिए कि हमें अंजान लोगों से ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए अगर वह हमसे कुछ ऐसी वैसी बातें करते हैं तो तुरंत हमें अपने मां-बाप को बताना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फर्नांडिस से रिक्वेस्ट करता हूं कि जैसे स्कूलों में मैथ्स, फिजिक्स,साइंस जैसे सब्जेक्ट पढ़ाया जाते है इसी तरह साइबर क्राइम के बारे में भी बच्चों को बताना चाहिए। इससे बच्चों डिजिटल वर्ल्ड के बारे में जानकारी मिलेगी ।
किस तरह कर सकते है सुरक्षा? (Akshay Kumar’s daughter scammed)
बच्चों का स्क्रीन टाइम जरूर देखें और देखे बच्चे किस ऐप पर ज्यादा समय व्यतीत कर रहे है
हर ऐप पर पैरेंटल कंट्रोल सेट करें जिससे आपके बच्चों की हर एक्टिविटी के बारे में पता रहे
बच्चों के फोन में पासवर्ड सेट करें और टाइम टाइम पर फोन चेक करते रहे
अपने बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जरूर बताएं और उन्हें जागरूक करें
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
