Youtube New Guidelines: YouTube पर कमाई कर रहे हैं? अब केवल व्यूज़ नहीं, कंटेंट की असलियत भी होगी पैमाना

Youtube New Guidelines

Youtube New Guidelines: YouTube से पैसे कमाने वालों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. 15 जुलाई से YouTube ने अपने पार्टनर प्रोग्राम के नियमों में अहम बदलाव किए हैं, जिससे खासतौर पर उन क्रिएटर्स पर असर पड़ेगा जो एक जैसा या बड़े पैमाने पर तैयार किया गया कंटेंट अपलोड करते हैं. इस फैसले का मकसद है प्लेटफॉर्म की क्वालिटी सुधारना, जहां अब यूज़र्स को बार-बार एक जैसे वीडियो देखने की शिकायत नहीं रहेगी.

अब दोहराव वाले कंटेंट से नहीं होगी कमाई

YouTube की नई नीति के मुताबिक, जो अकाउंट्स बार-बार एक जैसा (Repetitive) या Mass-Produced कंटेंट अपलोड कर रहे हैं, उनकी एड इनकम घटाई जाएगी. हालांकि YouTube ने स्पष्ट रूप से AI जनरेटेड कंटेंट का नाम नहीं लिया है, लेकिन संकेत साफ हैं — बिना इंसानी योगदान वाले वीडियो अब आय का बड़ा ज़रिया नहीं बन पाएंगे.

AI से वीडियो बना रहे हैं? हो जाएं सावधान

जो क्रिएटर्स केवल एआई टूल्स से वीडियो तैयार कर रहे हैं, उनके लिए ये बदलाव झटका बन सकता है. भले ही ऐसे वीडियो व्यूज़ ला रहे हों, लेकिन अगर कंटेंट ऑथेंटिक और ओरिजिनल नहीं है, तो कम रेवेन्यू या सीधे डिमोनेटाइजेशन जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. मोनेटाइजेशन की शर्तें वही, लेकिन एक नई कसौटी जुड़ गई

YouTube पर मोनेटाइजेशन के लिए जरूरी शर्तें अब भी वही हैं:

कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स 4000 घंटे वॉच टाइम (पिछले 12 महीनों में) या पिछले 90 दिनों में 1 करोड़ शॉर्ट्स व्यूज़ लेकिन अब इनमें एक और ज़रूरी शर्त जुड़ गई है. कंटेंट मौलिक और भरोसेमंद होना चाहिए.

YouTube की सख्ती का मकसद क्या है?

इस बदलाव के पीछे YouTube की सोच यह है कि प्लेटफॉर्म पर ओरिजिनल और वैल्यू देने वाला कंटेंट बढ़े. AI या स्पैम कंटेंट के बढ़ते चलन को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि दर्शकों को विविधता भरा कंटेंट मिले. क्रिएटर्स रिसर्च और मेहनत से बने वीडियो पर ध्यान दें. ब्रांड्स का भरोसा बना रहे

अब क्या करें क्रिएटर्स?

अगर आप YouTube से कमाई करना चाहते हैं या पहले से कर रहे हैं, तो ये ज़रूरी है कि:

  • कंटेंट आपकी खुद की सोच, रिसर्च और रचनात्मकता का नतीजा हो
  • स्क्रिप्ट, विज़ुअल और नैरेशन में दोहराव या कॉपी पेस्ट से बचें
  • AI को सिर्फ सहायक टूल की तरह इस्तेमाल करें, मुख्य निर्माता न बनाएं

यह भी पढ़ें: Weather Update: राजधानी समेत यूपी के कई हिस्सों में बदलेगा मौसम का मिजाज

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment