Yoga Event At IMS Noida: सलाम नमस्ते द्वारा ‘योग मित्र सम्मान’ का आयोजन

Yoga Day

Yoga Event At IMS Noida: योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले योग साधकों को सम्मानित करने हेतु सेक्टर-62 स्थित आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘सलाम नमस्ते’ ने एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया. यह कार्यक्रम उनके ‘सेहत सही, लाभ कई’ अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया.

योग गुरु नीतू वार्ष्णेय और रेणुबाला सिंह को किया गया सम्मानित


समारोह में योग गुरु नीतू वार्ष्णेय और रेणुबाला सिंह को समाज में योग के प्रचार-प्रसार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया. दोनों योग साधकों ने सदरपुर, अगाहपुर, बरोला मकनपुर, और कनावनी जैसे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नियमित योग शिविरों एवं जागरूकता सत्रों का आयोजन कर समुदाय को स्वस्थ जीवनशैली की ओर अग्रसर किया है.

स्वास्थ्य को अहम और जागरूकता फैलाने में भूमिका निभाई है


आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने अपने संबोधन में कहा, “यह सम्मान उन सभी समर्पित लोगों के लिए है जिन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में परिवर्तन की अलख जगाई है. हमारे योग मित्रों ने जमीनी स्तर पर कार्य कर समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाई है.”

‘यह सम्मान हमारी जनकल्याणकारी पहलों का हिस्सा है’

रेडियो सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड वर्षा छाबड़िया ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमारे ‘योग मित्र’ सिर्फ योग के माध्यम से स्वास्थ्य का संदेश नहीं दे रहे, बल्कि समाज में एक सकारात्मक सोच और व्यवहारिक बदलाव की नींव रख रहे हैं. यह सम्मान हमारी जनकल्याणकारी पहलों का हिस्सा है.”

समाज में बदलाव की असल शुरुआत होती है


कार्यक्रम में योग गुरुओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए. साथ ही, एक संवाद सत्र और योग प्रदर्शन भी आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञ योग प्रशिक्षकों ने योग के विभिन्न आयामों एवं उसके सामाजिक महत्व पर अपने विचार साझा किए. इस आयोजन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब योग और सामुदायिक प्रयास साथ मिलते हैं, तो समाज में बदलाव की असल शुरुआत होती है.

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।