World Championships of legends: 20 जुलाई को एजबेस्टन स्टेडियम पर होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का मुकाबला अब रद्द हो चुका है. इस मैच के रद्द होने की वजह भारतीय टीम के पांच प्रमुख खिलाड़ियों का पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इंकार करना था. इन खिलाड़ियों ने अचानक ही मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया, जिससे भारतीय टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन तैयार करने में परेशानी आई और अंत में मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया.
एजबेस्टन ने दी पुष्टि, फैंस को किया सूचित
एजबेस्टन स्टेडियम ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के आयोजकों ने पुष्टि की है कि 20 जुलाई को होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच रद्द हो गया है. स्टेडियम ने अपने संदेश में फैंस से अनुरोध किया कि वे इस मैच के लिए स्टेडियम ना आएं. इसके साथ ही, सभी टिकटधारकों को उनका पैसा पूरी तरह से वापस करने की भी घोषणा की गई.
इन खिलाड़ियों ने किया बहिष्कार, भारत को बना परेशानी
भारत की टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को WCL 2025 के लिए चुना गया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से पांच प्रमुख खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया. इन खिलाड़ियों में हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, युसूफ पठान और शिखर धवन शामिल हैं. इन पांचों खिलाड़ियों ने इस मुकाबले से खुद को बाहर कर लिया था, जिससे भारत की टीम के लिए एक पूरी प्लेइंग इलेवन बनाना संभव नहीं हो पाया. इसका परिणामस्वरूप यह मैच रद्द कर दिया गया.
पहला मैच ही हुआ रद्द
भारत के लिए वर्ल्ड चैंपियन्स टूर्नामेंट 2025 का यह पहला मुकाबला था. वहीं, पाकिस्तान पहले ही एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेल चुका था. हालांकि, भारत का यह मैच रद्द होने से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को एक बड़ा झटका लगा है. अब इंडिया चैंपियंस को अपने अगले मैच के लिए 22 जुलाई का इंतजार करना होगा.
फैंस को मिलेगा पूरा पैसा वापस
एजबेस्टन स्टेडियम ने यह भी बताया कि सभी टिकटधारकों को उनकी टिकट की पूरी रकम वापस की जाएगी. इसका मतलब यह है कि जो फैंस मैच देखने के लिए पहुंचे थे, उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक हानि नहीं होगी.
अब इंडिया चैंपियंस को अगला मुकाबला करना है तय
भारत को अब अपनी टीम के लिए अगला मुकाबला 22 जुलाई को खेलना है, जो वर्ल्ड चैंपियनशिप का हिस्सा होगा. हालांकि, इस रद्दीकरण ने टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही सवाल खड़े कर दिए हैं, और आगामी मैचों में क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा.
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए
