Virat Kohli birthday: भारत के मशहूर क्रिकेटर बलेबाज विराट कोहली का आज 37वां जन्मदिन है । साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिल्ली के इस बलेबाजन ने भारतीय क्रिकेट में अपना परचम लहराया सिर्फ भारतीय क्रिकेट में नही बल्कि देश-विदेश हर जगह जाकर उन्होंने अपना परचम लहराया ।
विराट कोहली ने कम उमर् में ही अपने देश भारत के लिए बहुत ही बड़ा कारनामा करके दिखाया जब वह अंडर-19 विश्व कप जीता और पूरे देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया
इसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए खेलते हूए देश का नाम रोशन किया। उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं और उन्हें चेस मास्टर, द रन मशीन, जैसे उपाधि दि गई ।
टेस्ट में विराट कोहली का प्रदर्शन(Virat Kohli birthday)
विराट कोहली ने भारत के लिए 130 टेस्ट मैच खेले और लगभग 9000 रन बनाए जिसमे में 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन था । विराट कोहली के नाम बहुत ही अच्छे टेस्ट परियां हैं लेकिन सबसे अच्छी पारी उनकी 254 नाबाद की राही उसके बाद भी उनके टेस्ट में बहुत से अच्छे प्रदर्शन रहे । विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में भी हराया। विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी के मिसाल आज भी लोग देते हैं विराट कोहली ने टेस्ट में कुछ ऐसा कर दिखाया था जो आज तक किसी भी भारतीय कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में नहीं कर पाए । विराट कोहली टेस्ट में भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान थे।
एक दिवसीय क्रिकेट(Virat Kohli birthday)
अब अगर हम एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें
तो विराट कोहली उसमें भी एक चमकता सितारा है और वह एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 57 की औसत से करीब 14000 रन बनाए हैं जिसमे 51 शतक ,75 अर्धशतक सामिल है । विराट कोहली वनडे में 8000 से लेकर 14000 रन बनाने वाले, सबसे तेज खिलाड़ी भी बने और वर्ल्ड कप 2023 में उन्होन 750 रन बनाए ।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट(Virat Kohli birthday)
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी विराट कोहली को रन मशीन कहा जाता है विराट के नाम 125 मैचों में लगभाग 40 की एवरेज से अनहोन 4000 रन बने और वो टी20 विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे।
विराट कोहली का आईपीएल करियर(Virat Kohli birthday)
विराट कोहली लगातार 18 साल से एक ही फ्रेंचाइजी के लिए क्रिकेट खेलें रहे है। विराट कोहली रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए आईपीएल में खेलते हैं जैसा कि आप सबको पता है कि विराट कोहली हाल मे ही आईपीएल विजेता बने उनकी टीम ने आईपीएल ट्रॉफी 18 साल के कड़ी परिश्राम के बाद उठाई ।
विराट कोहली क्रिकेट और रन बनाने के अलावा फिटनेस के लिए भी बहुत मशहूर है उनहोने इंटरव्यू में बताया कि उनको फिटनेस कितनी पसंद है उनको जिम करना पसंद है उनको दौडना पसंद और वो फिजिकल एक्टिविटी में बहुत बड़ चढकर हिसा लेते हैं ।
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए