Russia and Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध एक बार फिर नए मोड़ पर पहुंच गया है. राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को बताया कि रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है. इस हमले में कुल 550 लक्ष्यों को निशाना बनाया गया, जिनमें 330 से अधिक ‘शाहिद’ ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं.
राजधानी कीव बना मुख्य निशाना (Russia and Ukraine War)
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि यह हमला जानबूझकर, योजनाबद्ध और अत्यंत निर्दयी था. उन्होंने कहा, “अग्निशमन और बचाव दल अभी भी मलबा हटाने और राहत कार्य में जुटे हुए हैं. कीव इस हमले का केंद्रीय लक्ष्य रहा.”
यूक्रेनी वायु रक्षा ने दिखाया दम (Russia and Ukraine War)
यूक्रेनी सुरक्षाबलों ने सक्रिय प्रतिक्रिया देते हुए 270 हवाई लक्ष्यों को नष्ट किया. 208 ड्रोन को इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर टेक्नोलॉजी से निष्क्रिय किया गया. इंटरसेप्टर ड्रोन और अन्य रक्षा प्रणालियों ने दर्जनों हमलावर ड्रोनों को मार गिराया. जेलेंस्की ने यह भी कहा कि उनकी सरकार देश की एयर डिफेंस को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है और अमेरिका समेत सभी सहयोगी देशों से रक्षा सहयोग बनाए रखने की अपील की.
कई शहरों पर मिसाइलों की बौछार
इस हमले में सिर्फ कीव ही नहीं, बल्कि ड्नीप्रो, सुमी, खारकीव और चेर्निहाइव जैसे शहर भी चपेट में आए. इन हमलों में कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं. कुछ स्थानों पर मिसाइलों का मलबा गिरा, जबकि कुछ जगहों पर सीधे हमले हुए.
राजनयिक पृष्ठभूमि: हमले के समय ट्रंप-पुतिन की बातचीत
दिलचस्प बात यह रही कि जब यूक्रेन के शहरों में सायरन गूंज रहे थे, ठीक उसी वक्त डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच टेलीफोन पर बातचीत की खबर सामने आई., राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस पर संकेत देते हुए कहा कि यह महज संयोग नहीं हो सकता.
रूस पर सख्त प्रतिबंधों की जरूरत: जेलेंस्की
राष्ट्रपति ने दुनिया भर के नेताओं से आग्रह किया कि रूस पर केवल निंदा से बात नहीं बनेगी, बल्कि उस पर आर्थिक और कूटनीतिक दबाव बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा, रूस तब तक नहीं रुकेगा जब तक उसे मजबूती से रोका न जाए. हर हमले के जवाब में उसे ठोस आर्थिक झटके और प्रतिबंधों का सामना करना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः Big Beautiful Act: देखते रह गए मस्क और Big Beautiful बन गया कानून, ट्रंप ने किए डॉक्यूमेंट पर साइन
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए.