PM Modi Africa Visit: पांच देशों की यात्रा पर मोदी, रिश्तों में गर्मजोशी ; ब्रिक्स सम्मेलन में मोजूद होंगे

PM Modi Africa Visit

PM Modi Africa Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे विदेशी दौरे पर हैं. उनकी यह यात्रा 2 जुलाई से 9 जुलाई तक होगी. यह यात्रा 5 अफ्रीकी देशों घाना, त्रिनिदाद , टोबैगो, अर्जेन्टीना ,ब्राजील और नामीबिया के नेताओं साथ होगी. इस यात्रा को भारत के ग्लोबल साउथ नीति की लिहाज से बड़ा कदम माना जा रहा है. पीएम मोदी घाना से अपनी यात्रा शुरू करने वाले हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ होगी.

क्यों खास ये यात्रा? (PM Modi Africa Visit)

इस विदेशी दौरे के दौरान पीएम मोदी घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ द्विपक्षीय बातचीत कर नए संबंधों, ऊर्जा , रक्षा इकोनोमी और विकास पर समझौता करेंगे. माना जा रहा है कि इससे क्षेत्रीय संस्थान ECOWAS ( इकनॉमिक कम्यूनिटी ऑफ वेस्ट अफ्रीकी स्टेट्स ) और अफ्रीकी यूनियन के साथ भारत का संबंध मजबूत होंगे. वहीं घाना दौरे के दौरान , मोदी क्वामे नकरूमाह मेमोरियल पार्क जाएंगे. बता दें कि भारत और घाना के रिश्ते शुरुवाती दौर से अच्छी है.

ब्रिक्स समिट में शिरकरत करेंगे मोदी

घाना के बाद मोदी अगली यात्रा ब्राजील की करेंगे. यहां ब्रिक्स समिट आयोजित है. ब्राजील समिट रियो दे गेनएरिओ में 5 और 6 जुलाई को प्रस्तावित है. ब्राजील यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पर जोर होंगी. वहीं ब्राजील के बाद पीएम मोदी अर्जेन्टीना, त्रिनिदाद और तोबागो की यात्रा करेंगे. जहां द्विपक्षीय बातचीत में व्यापार, डिजिटल कानेक्टिविटी और प्रवशी जुड़ाव जैसे प्रमुख मुद्दे होंगे.

आपको बता दें कि 8-9 जुलाई के बीच पीएम मोदी का ये दौरा खत्म होने वाला है. इस दौरे के आखिरी दिन पीएम अफ्रीकी राष्ट्रों के साझेदारी पर जोर देंगे. जहां नवीन ऊर्जा , खनन , शिक्षा , और स्वस्थ जैसे मुद्दे शामिल होंगे. आपको बता दें कि 2 जुलाई से 9 जुलाई तक चलने वाली आठ दिवसीय यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की अब तक की सबसे लंबी विदेशी राजनयिक यात्रा है. यह यात्रा सांस्कृतिक रूप से अहम मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Tatkal Ticket New Rule: सरकार के इस नियम से बल्ले बल्ले हो गई!खाली दिखेंगे ट्रेनों के डिब्बे; आसानी से मिलेगी सीट

यह भी पढ़ें: Israel and Iran War: अमेरिका से घबरा रहा ईरान! ये देश बनेगा गले की फांस; छिन जाएगी खामेनेई की कुर्सी?

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए.

Author

  • Gopal Kumar

    मैं गोपाल कुमार हूँ, एकीकृत परास्नातक छात्र, जिसे कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है, खासकर राजनीति, शासन और सामाजिक परिवर्तन जैसे विषयों पर। यद्यपि मैंने औपचारिक रूप से पत्रकारिता का अध्ययन नहीं किया है, लेकिन मुझे ऐसे लेखन में गहरी रुचि है जो जानकारीपूर्ण हो, संवाद को प्रोत्साहित करे और विचार-विमर्श की भावना को बढ़ाए—चाहे वह राजनीतिक विश्लेषण हो, विचार लेख हों या किसी सामाजिक मुद्दे पर आधारित लेख।

Leave a Comment