Internal Hackathon event: आईएमएस में हुआ इंटरनल हैकाथॉन का शानदार आयोजन

Internal Hackathon event: नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में इंटरनल हैकाथॉन (पीस कोड फॉर स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन) का सफल आयोजन हुआ. संस्थान के स्कूल ऑफ आईटी द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 20 टीम में 120 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. बुधवार को कार्यक्रम के पहले दिन प्रतिभागियों ने रियल-टाइम चुनौतियों पर अपने प्रोग्रामिंग और समस्या-समाधान कौशल का प्रदर्शन करते हुए गहन कोडिंग राउंड में हिस्सा लिया. वहीं बृहस्पतिवार को प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन एवं प्रमाणपत्र वितरण किए गए.

आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि इंटरनल हैकाथॉन विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करने का उत्कृष्ट माध्यम हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रयास छात्रों को भविष्य की तकनीक चुनौतियों का सामना करने एवं स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन जैसे राष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता हैं. साथ ही विद्यार्थियों के ज्ञान को व्यावहारिक रूप देने के साथ-साथ उनमें टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और नवाचार की सोच को भी मजबूती प्रदान करते हैं.

पहले दिन रखा गया कोडिंग प्रोग्राम (Internal Hackathon event)


स्कूल ऑफ आईटी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इंटरनल हैकाथॉन के दौरान विद्यार्थियों ने तकनीकी दक्षता के साथ-साथ टीमवर्क, रचनात्मकता एवं आत्मविश्वास की परीक्षा दी. जिससे वे आगामी स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हो सके. उन्होने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन छात्रों को वास्तविक चुनौतियों के समाधान के लिए प्रोग्रामिंग एवं कोडिंग राउंड रखे गए. वहीं दूसरे दिन छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की समस्या-परक स्टेटमेंट्स पर आधारित अपने नवाचार पूर्ण प्रोटोटाइप प्रस्तुत किए.

वास्तविक जीवन की समस्याओं का समाधान खोजने का शानदार अवसर है

कार्यक्रम के दौरान आईएमएस नोएडा की डीन प्रोफेसर (डॉ.) नीलम सक्सेना ने कहा कि इंटरनल हैकाथॉन (पीस कोड फॉर स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन) छात्रों के लिए अपनी तकनीकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने और वास्तविक जीवन की समस्याओं का समाधान खोजने का शानदार अवसर है. वहीं उप विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता पति ने बताया कि आज के कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. ज्योति कुमारी त्रिपाठी के संयोजन में संपन्न हुआ. वहीं कार्यक्रम में बतौर समन्वय में प्रोफेसर जितेंद्र, प्रोफेसर स्वेच्छंदन एवं प्रोफेसर अंशुश्रव मुद्गल के साथ अन्य फैकल्टी का विशेष सहयोग रहा.

यह भी पढ़े:ML-1 Project: चीन के साथ गलबहियां कर रहा था पाकिस्तान, दिखा दी ड्रैगन ने औकात! इस बड़े प्रोजेक्ट से पीछे खींचे हाथ

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए.

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment