Microsoft Shut Down In Pakistan: दुनिया में मशहूर टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पाकिस्तान में कारोबार बंद करने का ऐलान किया है. इसके पीछे पाकिस्तान में बढ़ती आर्थिक अस्थिरथा माना जा रहा है. हालांकि कारोबार बंद करने की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है .
पाकिस्तान की दिन ब दिन हालत खराब होते जा रही है. पाकिस्तान में न राजनीतिक हालत सुधरते न ही आर्थिक , हाल ही में पाकिस्तान से एक झंझट उठने के बाद नया झंझट सामने आ गया. हालांकि पाकिस्तान पहले ही , भारत द्वारा जवाबी कारवाई के बाद परेशान और नुकसान में था. लेकिन अब ओर एक शामत आ गई. बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अब पाकिस्तान में काम करने से मना कर दिया है .
आखिर क्यों समेटा कारोबार? (Microsoft Shut Down In Pakistan)
माइक्रोसॉफ्ट का बंद करने का कारण की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है, लेकिन इसपर एक्सपर्ट का मानना है कि इसका कारण पाकिस्तान में बढ़ती राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरथा है. माइक्रोसॉफ्ट को काफी सारी परेशानियां आ रही हैं. जैसे टेक हार्डवेयर की सप्लाई चैन में दिक्कत, ज्यादा टैक्स देना , पाकिस्तान में बार बार करंसी में अस्थिरथा आना, इन सभी कारणों से कंपनी को ऑपरेट करने में काफी दिक्कत हो रही है. लिहाजा मजबूरन माइक्रोसॉफ्ट को पाकिस्तान में अपना कारोबार बंद करने का ऐलान करना पड़ा. आपको बताते चले की पाकिस्तान ने 7 मार्च 2000 को पाकिस्तान मे अपना कारोबार शुरू किया था , 25 साल काम करने के बाद , माइक्रोसॉफ्ट ने पाकिस्तान से बोरिया बिस्तर बांधना सही समझा.
भारत की क्या रही भूमिका ?
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते खराब होते जा रहें हैं , पाकिस्तान को इतने सुधरने के चांस मिलने के बावजूद अपने बुरे कामों से बाज नहीं आ रहा है. भारत में हुए आतंकी के हमले के बाद पाकिस्तान के ऊपर भारत ने जवाबी हमला किया था, उसके बाद से व्यापार दोनों देशहों के बीच लगभग खत्म हो गया है. दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण – व्यापार में सीधा असर देखने को मिल रहा – इसके कारण पाकिस्तान की आर्थिक हालत बिगड़ते जा रही. 2018 मे दोनों देशों के बीच 3 अरब डॉलर का व्यापार था , जो 2024 में घटकर 1.2 अरब डॉलर हो गई है .
पाकिस्तान में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक कन्ट्री हेड ने क्या कहा ?
पाकिस्तान में कंपनी के कन्ट्री हेड जवाद रहमान ने कहा की उनको “ आज पता चल की माइक्रोसॉफ्ट आधिकारिक तौर पर पर अपना कारोबार बंद कर रहा है . कर्मचारियों को सूचित कर दिया गया है . इसी तरह एक युग का अंत हो गया.
यह भी पढ़ें: Pakistan nuclear weapons under US control: अब किसपर इतराएगा पाकिस्तान? गवा बैठा न्यूक्लियर हथियार का कंट्रोल
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए.
