IMS Noida: आईएमएस नोएडा में बीबीए विभाग द्वारा एक अनोखी और रोमांचक ट्रेजर हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी सूझबूझ, टीम भावना और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का प्रदर्शन किया. इस आयोजन ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के पारंपरिक दायरे से बाहर निकलकर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया.
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों की तार्किक सोच, रचनात्मकता, टीम वर्क और समस्या सुलझाने की क्षमता को प्रोत्साहित करना था. छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुए यह सिद्ध किया कि अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक दक्षताएं भी सफलता की कुंजी होती हैं.
दो चरणों में बंटी चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता
पहला चरण – संग्रह और समन्वय का परीक्षण: प्रतियोगिता की शुरुआत एक संग्रह-आधारित राउंड से हुई, जिसमें कुल 28 टीमों ने भाग लिया. इस चरण में हर टीम को सीमित समय के भीतर एक सूची के अनुसार वस्तुओं को खोज कर एकत्र करना था. टीम वर्क और समय प्रबंधन यहाँ सफलता की कुंजी रहे.
दूसरा चरण – सुरागों की भूलभुलैया: प्रथम चरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 8 टीमों को अगले स्तर के लिए चुना गया. दूसरे चरण में प्रतिभागियों को पहेलियों के माध्यम से कैंपस के विभिन्न स्थानों तक पहुंचना था, जहां हर सुराग उन्हें अगले स्थान तक ले जाता गया. अंततः जो टीम खजाने तक सबसे पहले पहुंची, उसने बाज़ी मार ली.
प्रशासन की प्रेरक बातें
चिराग गुप्ता (वाइस प्रेसिडेंट, आईएमएस नोएडा): “केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है, जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए व्यावहारिक अनुभव भी ज़रूरी है. इस तरह की प्रतिस्पर्धाएं छात्रों को तुरंत निर्णय लेने और बदलती परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने की क्षमता देती हैं.”
प्रो. (डॉ.) विकास धवन (महानिदेशक): “नेतृत्व, आत्मविश्वास और टीम भावना जैसे गुण छात्रों के व्यक्तित्व को निखारते हैं. यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए सीखने और स्वयं को साबित करने का बेहतरीन अवसर रही.”
आयोजन की रूपरेखा और प्रक्रिया
बीबीए विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार ने जानकारी दी कि इस ट्रेजर हंट को इस प्रकार डिजाइन किया गया था कि छात्र मनोरंजन के साथ-साथ सीखने का अनुभव भी प्राप्त करें. उन्होंने बताया कि टीमों का चयन पहले चरण के प्रदर्शन के आधार पर हुआ और दूसरा चरण पूरी तरह से तार्किक पहेलियों पर केंद्रित था.
प्रतियोगिता के परिणाम
प्रथम स्थान
टीम सदस्य:
- विशेष झा
- विशेष शर्मा
- वंश भारद्वाज
- तनिष्क बस्कोत्रा
सेमेस्टर: बीबीए प्रथम सेमेस्टर
विशेषता: बेहतरीन टीम कोऑर्डिनेशन और पहेलियों को सबसे तेज हल कर विजेता बनी टीम.
द्वितीय स्थान
टीम सदस्य:
- आयुष्मान मिश्रा
- आयुष
- हर्ष दुबे
- गौरव सिंह
सेमेस्टर: बीबीए प्रथम सेमेस्टर
विशेषता: चुस्त रणनीति और सटीक सोच से अंत तक टक्कर देती रही.
समापन और शुभकामनाएं
फैकल्टी कोऑर्डिनेटर मधुरी पाल और शिखा गुप्ता ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई और सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साह, समर्पण, और टीम भावना के लिए सराहा. उन्होंने आशा जताई कि छात्र आगे भी इसी ऊर्जा के साथ भागीदारी करते रहेंगे.
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए