IMS Noida: नोएडा. पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए आईएमएस नोएडा ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस वर्ष से संस्थान ने अपने सभी यूनिफॉर्म और आधिकारिक मर्चेंडाइज़ को पारंपरिक कपड़ों की जगह इको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल फैब्रिक से तैयार करने की घोषणा की है. यह पहल द ग्रीन-वे कंपनी के साथ सहयोग से शुरू की गई है. इसका उद्देश्य छात्रों और कर्मचारियों को ऐसा परिधान उपलब्ध कराना है जो न केवल आरामदायक हो, बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाए.
छात्रों में हरित सोच को बढ़ावा देना चाहते हैं
आईएमएस नोएडा के वाइस प्रसिडेंट चिराग गुप्ता ने कहा कि हम अपने छात्रों में हरित सोच को बढ़ावा देना चाहते हैं. यूनिफॉर्म में यह बदलाव पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी न सिर्फ अकादमिक रूप से आगे बढ़ें, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को भी समझें. यह बदलाव आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करने की ओर एक छोटा लेकिन प्रभावशाली प्रयास है.
यह मॉडल और लोगों को भी प्रेरित करेगा
द ग्रीन-वे के सह-संस्थापक अक्षुन गर्ग ने कहा कि आईएमएस नोएडा जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है. यह साझेदारी छात्रों में सस्टेनेबल फैशन और जिम्मेदार उपभोग की आदत को बढ़ावा देगी. यह मॉडल अन्य शैक्षणिक संस्थानों को भी प्रेरित करेगा. वहीं हमारा लक्ष्य है कि संस्थान में आने वाले दो वर्षों में सभी विभागों की यूनिफॉर्म, टी-शर्ट, बैग और अन्य मर्चेंडाइज़ पूरी तरह सस्टेनेबल मटेरियल से तैयार किए जाएं.
इसके साथ ही छात्रों को रीसाइक्लिंग और पर्यावरण-संरक्षण से जुड़े विशेष प्रशिक्षण व कार्यशालाओं से भी जोड़ा जाएगा, ताकि वे वास्तविक जीवन में इस सोच को आगे बढ़ा सकें. आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि यह कदम छात्रों और संकाय दोनों में ग्रीन लिविंग की आदत को मजबूत करेगा और समाज को एक स्पष्ट संदेश देगा कि शिक्षा और पर्यावरण साथ-साथ चल सकते हैं.
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए