IMS Noida Salaam Namaste: सलाम नमस्ते में पोषण उत्सव 2025 का हुआ आगाज

IMS Noida Salaam Namaste: आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में स्वास्थ्य श्रृंखला सेहत सही लाभ कई के अंतर्गत पोषण उत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ. स्मार्ट एनजीओ के सहयोग से यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. सलाम नमस्ते की इस पहल को महिला एवं बाल विकास विभाग (पोषण प्रकोष्ठ) गौतमबुद्ध नगर का सहयोग प्राप्त है.

कई कार्यक्रम होंगे आयोजित

सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि इस अभियान के दौरान युवाओं के साथ चर्चा सत्र, पब्लिक सर्विस विज्ञापन, पोषण प्रश्नोत्तरी, पोषण ज्ञान प्रतियोगिता, कविता-पाठ, कहानी-कथन, नाटिका और क्विज़ जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं पोषण उत्सव का उद्देश्य आम लोगों को पोषण के महत्व और दैनिक जीवन में इसके प्रभाव के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि इस इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह की थीम पोषण भी, पढ़ाई भी  रखी गई है, जिसमें खासतौर पर मोटापा रोकथाम, एक पेड़ माँ के नाम, पोषण देखभाल में पुरुषों की भूमिका, बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

समाज में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना…

कार्यक्रम के दौरान आईएमएस नोएडा के प्रेसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवन शैली अपनाना आज की आवश्यकता है. यह अभियान युवाओं और आम जनमानस को संतुलित आहार और शिक्षा के महत्व से जोड़ने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि सलाम नमस्ते स्वस्थ समाज एवं सशक्त राष्ट्र  की दिशा में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देता रहा है.

आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि संतुलित पोषण और स्वास्थ्य के बिना राष्ट्र की प्रगति संभव नहीं है. बच्चों से लेकर युवाओं तक, हर व्यक्ति को सही आहार और नियमित शिक्षा के महत्व को समझना होगा. ‘पोषण उत्सव 2025’ जैसे अभियान समाज में जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम है, जो स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए परिवार और समुदाय स्तर पर पोषण को प्राथमिकता दें और बच्चों की शिक्षा के साथ संतुलित आहार पर भी ध्यान केंद्रित करें.

यह भी पढ़े:ML-1 Project: चीन के साथ गलबहियां कर रहा था पाकिस्तान, दिखा दी ड्रैगन ने औकात! इस बड़े प्रोजेक्ट से पीछे खींचे हाथ

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment