GST Council Meet: मोदी सरकार ने त्योहारों से पहले सभी देशवासियों को दिवाली गिफ्ट दिया है. यह गिफ्ट आम आदमी को बड़ी राहत देगा. बुधवार को 56th जीएसटी काउंसिल की मीटिंग हुई मीटिंग के मुताबिक GST स्लैब में बड़ा बदलाव किया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जानकारी के अनुसार 12% और 28% टैक्स अब लागू नहीं होंगे.
अब सिर्फ दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे . हानिकारक वस्तुएं जैसे पान मसाला, सिगरेट, गुटका आदि जैसी चीजों के लिए एक नया स्लैब बनाया गया है जो 40 प्रतिशत होगा. यह सभी बदलाव 22 सितंबर के लागू होंगे. यह सभी बदलाव आम आदमी की जरूरतों को देखते हुए किए गए हैं और इन सभी बदलावों की वजह से रोजाना का सामान बहुत सस्ता हो जाएगा जिससे आम आदमी को बहुत लाभ होगा .
0 फीसदी स्लैब (टैक्स नहीं लगाया जाएगा)
-33 जीवन रक्षक दवाएं ,कैंसर की दवाएं ,दुर्लभ बीमारियों की दवाई
-जीवन बीमा स्वास्थ्य पॉलिसी
-पेंसिल शार्पनर क्रेन पुस्तक नोटबुक रबर आदि
-दूध छेना या पनीर पहले से पैक और लेवल वाला पिज़्ज़ा ब्रेड खाकरा चपाती या रोटी
5 फ़ीसदी स्लैब में आने वाला सामान
बालों का तेल शैंपू टूथपेस्ट टॉयलेट साबुन शेविंग क्रीम
मक्खन घी पनीर और नमकीन बर्तन
सिलाई मशीन और उनके औजार
दूध की बोतले शिशुओं के लिए नैपकिन और क्लीनिकल डायपर
चश्मा ट्रैक्टर के टायर औजार ट्रैक्टर
18 फीसदी स्लैब में आने वाला सामान
पेट्रोल एलपीजी सीएनजी कारें (1200 सीसी और 4000 मिनी से अधिक नहीं)
डीजल और डीजल हाइब्रिड कारें (1500 सीसी और 4000 मिनी से अधिक नहीं)
तीन पहिया वाहन
मोटरसाइकिल (350 सीसी और उससे कम)
एयर कंडीशनर
बर्तन धोने की मशीन मॉनिटर और प्रोजेक्टर
एलईडी और एलसीडी टीवी सहित टेलीविजन (32 इंच से अधिक)
यह भी पढ़े :China Victory Parade :विक्ट्री परेड में चीन ने दिखाई ताकत, ऐसे मिसाइल… जो अमेरिका को कर देगी खाक! जानें ताकत
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए