Delhi: अगर आप भी दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ते लोगों को देखकर परेशान होते हैं और चाहते हैं कि कुछ किया जाए — तो अब आपके पास एक मौका है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता को ट्रैफिक अनुशासन में भागीदार बनाने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. इसके तहत आप न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट कर सकते हैं, बल्कि हर महीने 50,000 रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं.
कैसे करें नियम तोड़ने वालों की रिपोर्ट?
इसके लिए आपको सिर्फ अपने स्मार्टफोन में ‘Prahari’ नाम का ऐप डाउनलोड करना है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. ऐप को इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें और जब भी आप किसी गाड़ी को ट्रैफिक नियम तोड़ते देखें. जैसे कि नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ी, गलत दिशा में चलती गाड़ी या हेलमेट के बिना बाइक सवार, तो उस गाड़ी की एक साफ फोटो क्लिक करें. फोटो के साथ समय और स्थान की जानकारी जोड़कर ऐप पर अपलोड करें.
ट्रैफिक पुलिस कैसे करती है जांच?
DCP ट्रैफिक एसके सिंह के अनुसार, हर दिन पब्लिक द्वारा भेजी गई 1,400 से ज्यादा रिपोर्ट्स पुलिस को मिल रही हैं. फोटो और जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम यह जांच करती है कि मामला सही है या नहीं. इस बात का भी खास ध्यान रखा जाता है कि मामला किसी निजी विवाद का हिस्सा न हो. यदि जानकारी सही पाई जाती है तो गाड़ी के मालिक को चालान जारी कर दिया जाता है और जिसने रिपोर्ट की होती है, उसे नोटिफिकेशन भी भेजा जाता है.
इनाम भी मिलेगा!
इस अभियान को केवल एक नागरिक कर्तव्य के रूप में नहीं देखा जा रहा, बल्कि इसमें योगदान देने वालों को आर्थिक इनाम भी दिया जा रहा है. हर महीने ऐप के टॉप परफॉर्मर को इनाम मिलता है:
- पहला स्थान: ₹50,000
- दूसरा स्थान: ₹25,000
- तीसरा स्थान: ₹15,000
- चौथा स्थान: ₹10,000
इस योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. कई इलाकों में लोग ग्रुप बनाकर काम कर रहे हैं. कुछ लोग खास एरिया कवर करते हैं और रोजाना नियम तोड़ने वालों की रिपोर्ट भेज रहे हैं.
बेरोजगार युवाओं के लिए भी मददगार
यह पहल कई युवाओं, खासकर बेरोजगारों के लिए एक नया मौका लेकर आई है. जहाँ वे सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ कुछ कमाई भी कर सकते हैं. पुलिस के मुताबिक, इस जनभागीदारी से शहर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कमी आ रही है और लोगों में अनुशासन को लेकर जागरूकता भी बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें: Youtube New Guidelines: YouTube पर कमाई कर रहे हैं? अब केवल व्यूज़ नहीं, कंटेंट की असलियत भी होगी पैमाना
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए
