AYUSHMAN BHARAT: प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) भारत सरकार की एक अहम स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका उद्देश्य देश के गरीब और जरूरतमंद वर्ग को स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुंच देना है. इस योजना के तहत eligible लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है, और यह सुविधा देशभर के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज के रूप में उपलब्ध है.
लेकिन, यदि आपके पास आयुष्मान कार्ड है, तो सवाल यह उठता है कि इस कार्ड के जरिए आप कौन-कौन सी बीमारियों का इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं? इस लेख में हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आयुष्मान भारत योजना के तहत किन-किन बीमारियों का इलाज मुफ्त में किया जा सकता है और किस प्रकार के उपचार इस योजना के तहत कवर नहीं होते हैं.
आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर की जाने वाली बीमारियां
आयुष्मान भारत योजना में कई गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त में उपलब्ध है. इनमें शामिल हैं
हार्ट संबंधित बीमारियां: कोरोनरी आर्टरी बाइपास सर्जरी, डबल वाल्व रिप्लेसमेंट, पल्मोनरी वॉल्व रिप्लेसमेंट, एंजियोप्लास्टी विद स्टेंट आदि. किडनी संबंधित समस्याएं: किडनी ट्रांसप्लांट, डायलिसिस आदि.
कैंसर: प्रोस्टेट कैंसर, रेडिएशन ओंकोलॉजी, कीमोथेरेपी, स्कल बेस सर्जरी आदि. हड्डियों और जोड़ से जुड़ी समस्याएं: हिप और नी रिप्लेसमेंट, घुटने का रिप्लेसमेंट. न्यूरोसर्जरी: मस्तिष्क या तंत्रिका तंत्र से संबंधित सर्जरी. पल्मोनरी समस्याएं: पल्मोनरी वॉल्व रिप्लेसमेंट. स्ट्रोक और लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर स्थितियों का इलाज भी इस योजना में कवर किया गया है. इसके अलावा, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, मोतियाबिंद जैसी सामान्य बीमारियों का भी इलाज इस योजना के तहत किया जाता है.
कौन सी बीमारियों का इलाज आयुष्मान भारत योजना में कवर नहीं है?
हालांकि आयुष्मान भारत योजना बहुत सारी बीमारियों का इलाज मुफ्त में प्रदान करती है, लेकिन कुछ सेवाएं इसके तहत कवर नहीं की जातीं. इनमें शामिल हैं. रोज़ाना की OPD कंसल्टेशन: नियमित डॉक्टर से मिलने की फीस इस योजना में नहीं कवर होती. कॉस्मेटिक सर्जरी: जैसे कि राइनोप्लास्टी (नाक की सर्जरी), फैट ग्राफ्टिंग, टैटू रिमूवल आदि. डेंटल सर्जरी: करेक्टिव, प्रोस्थेटिक, और कॉस्मेटिक डेंटल सर्जरी भी इस योजना में शामिल नहीं हैं. फर्टिलिटी ट्रीटमेंट्स: IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) और अन्य प्रजनन उपचार को कवर नहीं किया गया है. टीकाकरण और इम्यूनेशन: जैसे कि सामान्य वैक्सीनेशन और एचआईवी/एड्स के उपचार को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है.
आयुष्मान भारत योजना में कौन से अस्पताल शामिल हैं?
इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको यह जानना जरूरी है कि कौन से अस्पताल इसके नेटवर्क में आते हैं. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में सभी सरकारी अस्पतालों को शामिल किया गया है. इसके अलावा, कई प्राइवेट अस्पताल भी इस योजना के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. इन अस्पतालों की सूची आपको आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट या संबंधित अस्पताल से प्राप्त की जा सकती है. इस प्रकार, आयुष्मान भारत योजना देश के लाखों नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति एक बड़ी राहत प्रदान कर रही है, जिससे उन्हें गंभीर बीमारियों का इलाज आसानी से और मुफ्त में उपलब्ध हो पा रहा है.
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए
