Asim Munir Shri Lanka Visit: तबाही की कगार पर पाकिस्तान, लेकिन फौजी जनरल की ऐशभरी विदेश यात्रा जारी

Asim Munir Shri Lanka Visit

Asim Munir Shri Lanka Visit: एक ओर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है. बाजारों में महंगाई चरम पर है, गरीबों के लिए दाल-रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है, और देश का खजाना विदेशी कर्ज़ के आगे झुकता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर का जीवन किसी शाही सल्तनत के बादशाह से कम नहीं लग रहा.

श्रीलंका दौरे पर शाही स्वागत की तैयारी (Asim Munir Shri Lanka Visit)

20 से 23 जुलाई के बीच श्रीलंका में होने वाली उनकी प्रस्तावित राजनयिक यात्रा को लेकर जो तैयारियां सामने आ रही हैं, वे किसी आम सैन्य दौरे से बहुत अलग हैं. इस चार दिवसीय दौरे में जनरल मुनीर विशेष विमान से कोलंबो पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत ‘सेरेमोनियल बाइक एस्कॉर्ट्स’ के साथ किया जाएगा. इसके बाद वे श्रीलंका के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों सिगिरिया रॉक फोर्ट्रेस और एडम्स पीक की हेलीकॉप्टर से सैर करेंगे और लग्जरी सिटी टूर का भी आनंद लेंगे.

जहां आम मंत्री भी नहीं, वहां फाइव-स्टार में फौजी मेहमान

कोलंबो के सबसे महंगे फाइव स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था इस यात्रा का हिस्सा है. यह बात ऐसे वक्त में हो रही है जब पाक सरकार ने अपने ही मंत्रियों पर विदेश यात्राओं, महंगे होटलों और गैर-ज़रूरी खर्चों पर सख्त पाबंदी लगा रखी है. ऑस्टैरिटी डिक्टैट्स के तहत आम राजनेताओं के लिए सुविधाओं में कटौती कर दी गई है, लेकिन सैन्य नेतृत्व पर ये नियम लागू नहीं होते या शायद लागू करने की हिम्मत नहीं है.

पहले भी दिखा है ‘शाही अंदाज़’

यह पहला मौका नहीं है जब जनरल आसिम मुनीर अपनी विशिष्ट जीवनशैली को लेकर सुर्खियों में आए हों. पूर्व में अमेरिकी दौरे के दौरान भी वह महंगे मॉल्स में खरीदारी करते देखे गए थे. वो भी तब, जब मुल्क आर्थिक दिवालिएपन के मुहाने पर खड़ा था.

क्या सिर्फ आम जनता ही जिम्मेदार है “कफायतशारी” के लिए?

पाकिस्तान जैसे देश में, जहां हर नागरिक महंगाई की मार झेल रहा है, वहां सेना के सबसे बड़े अफसर की यह आलीशान विदेश यात्रा न सिर्फ सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सत्ता और जवाबदेही के बीच का फासला अब कितना चौड़ा हो गया है.

यह भी पढ़ें: Iran Threat to Trump: ईरान की धमकी से नहीं डरे ट्रंप, बोले- फर्क नहीं पड़ता

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment