Ramayana Movie: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक ‘रामायण’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं और निर्माण का जिम्मा नमित मल्होत्रा ने संभाला है. पहले से ही इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं अब भरत की भूमिका निभाने वाले अभिनेता का नाम भी आधिकारिक तौर पर सामने आ चुका है.
मराठी फिल्मों से पहचान बनाने वाले अभिनेता आदिनाथ कोठारे को फिल्म ‘रामायण’ में भरत का किरदार निभाने का मौका मिला है. इसको लेकर काफी समय से अटकलें चल रही थीं, लेकिन अब खुद अभिनेता ने इस खबर की पुष्टि कर दी है.
इस फिल्म का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात: आदिनाथ
एक मीडिया बातचीत के दौरान आदिनाथ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है. ये सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. मैं दिल से मुकेश छाबड़ा का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस भूमिका के लिए चुना. साथ ही, नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा ने मुझ पर भरोसा जताकर इस ऐतिहासिक किरदार की ज़िम्मेदारी दी.”
एक दशक की मेहनत से बन रही है फिल्म
आदिनाथ ने बताया कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर करीब 10 साल का वक्त लगा है. नितेश तिवारी ने 2016-17 के दौरान इसकी स्क्रिप्ट पर काम शुरू किया था. इतने लंबे समय तक प्लानिंग करने के बाद अब फिल्म को शूटिंग के लिए तैयार किया गया है, जिससे इसके हर पहलू में भव्यता नजर आएगी.
बड़ी स्टारकास्ट, दो हिस्सों में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म को दो भागों में दर्शकों के सामने लाया जाएगा. पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 के मौके पर रिलीज होगा. रणबीर कपूर के अलावा साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी और सनी देओल को हनुमान की भूमिका में देखा जाएगा.
सबसे महंगी फिल्म होगी ‘रामायण’
बजट की बात करें तो ‘रामायण’ अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बनने जा रही है. इसके दोनों भागों का कुल अनुमानित बजट करीब 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Abdu Rozik Arrested: दुबई एयरपोर्ट पर रोके गए अब्दु रोजिक, चोरी के मामले में पूछताछ, टीम ने दी सफाई
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए