Abdu Rozik Arrested: सोशल मीडिया पर ‘बुर्गिर बॉय’ के नाम से मशहूर और बिग बॉस 16 से चर्चा में आए अब्दु रोजिक को लेकर शनिवार को एक अप्रत्याशित खबर सामने आई. दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिससे उनके फैन्स और फॉलोअर्स में हलचल मच गई. अब्दु की टीम ने इस खबर की पुष्टि करते हुए पूरे मामले पर स्थिति स्पष्ट की है.
पूछताछ के लिए रोके गए, गिरफ्तार नहीं हुए
शनिवार 12 जुलाई की शाम करीब 5 बजे अब्दु जब मोंटेनेग्रो से दुबई लौटे, तो एयरपोर्ट पर उन्हें पुलिस ने एक चोरी के पुराने मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. हालांकि, उनकी टीम का कहना है कि यह केवल प्रक्रियात्मक पूछताछ थी और अब्दु को गिरफ्तार नहीं किया गया. प्रबंधक कंपनी ने खलीज टाइम्स से बातचीत में बताया, “अब्दु रोजिक को हिरासत में लेकर सवाल-जवाब किए गए, लेकिन उन्होंने पूरा सहयोग दिया और अपना बयान दर्ज कराया.
अब वह रिहा हैं और शाम को दुबई में एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं.” टीम ने यह भी कहा कि जो लोग अब्दु की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए गिरफ्तारी जैसी झूठी खबरें फैला रहे हैं, उनके खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कौन हैं अब्दु रोजिक?
अब्दु रोजिक का सफर संघर्षों से भरा रहा है. ताजिकिस्तान में जन्मे अब्दु ग्रोथ हार्मोन की कमी के चलते केवल 3 फीट 1 इंच के हैं. बेहद कम उम्र में उन्होंने परिवार की आर्थिक ज़िम्मेदारी उठाई और सड़कों पर गाना गाकर रोज़ी कमाई. उनका एक वीडियो “बुर्गिर” वायरल हुआ और यहीं से उनकी किस्मत पलटी.
भारत में उनकी लोकप्रियता तब और बढ़ी जब उन्हें बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने का मौका मिला. शो के दौरान उनकी मासूमियत और एनर्जी ने लोगों का दिल जीत लिया. इसके अलावा उन्होंने सलमान खान पर “छोटा भाईजान” नामक गाना भी तैयार किया, जिसे खुद सलमान ने काफी पसंद किया. बाद में वे खतरों के खिलाड़ी और लाफ्टर शेफ जैसे शोज़ में भी दिखाई दिए. आज अब्दु दुबई में रह रहे हैं और उनकी गिनती करोड़पति सोशल मीडिया सितारों में होती है.
टीम की अपील – अफवाहों से बचें
अब्दु की टीम ने फैन्स से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या ग़लत खबर पर ध्यान न दें. “हम जल्द ही इस पूरे मामले की पूरी जानकारी साझा करेंगे ताकि लोगों को सच्चाई पता चले.
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Died: ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन: जानिए उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए
