Navratri 2025:नवरात्रि में पाना चाहते हैं माता रानी की कृपा…जान लीजिए किन चीजों का लगाना चाहिए भोग

Navratri 2025:22 सितंबर से नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है . यह 9 दिन हर हिन्दू के लिए बेहद खास होते है. जोश और उल्लास के साथ लोग अपने अपने घरों मे माता की मूर्ति को स्थापित करते है और मन से उनकी पूजा वह अर्चना करते है. इन 9 दिन लोग अलग-अलग प्रकार का भोग बनाकर माता रानी को लगाते हैं और लोगों को प्रसाद बांटते है. लेकिन आपको पता है की माता के नौ स्वरूपों में किस-किस दिन में कौन सा प्रसाद चढ़ाना चाहिए. जिससे प्रतिदिन माता रानी का मन पसंदीदा भोग उन्हें लगाए और वह प्रसन्न होकर हम पर अपनी कृपा बनाए रखे और हमारी मनोकामना पूर्ण करे.

नवरात्रि के पहले दिन में हम मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. हमें बादाम के हलवे या फिर घी से बनी हुई मिठाइयों से माता रानी का भोग लगाना चाहिए. यह माता का पसंदीदा भोग है इससे वह खुश होगी और आप पर अपनी कृपा बनाए रखेंगे.

माता रानी को पसंद है ये भोग प्रसाद(Navratri 2025)

नवरात्रि के दूसरे दिन हम माता ब्रह्मचारिणी के स्वरूप की पूजा करते है. माता के स्वरूप को मिश्री और शक्कर का भोग बहुत पसंद है तो शाम की आरती के बाद उन्हें प्रसन्न करने के लिए मिश्री शक्कर का भोग लगाए. तीसरे दिन में मां चंद्रघटा के स्वरूप की पूजा करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए हमें खीर का भोग लगाना चाहिए वहीं दूसरी ओर चौथे दिन में हम मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना करते हैं जिन्हें हम मालपुए का भोग लगाकर प्रसन्न कर सकते है.

पांचवें दिन हम मां स्कंदमाता के स्वरूप की पूजा करते हैं(Navratri 2025)

पांचवें दिन हम मां स्कंदमाता के स्वरूप की पूजा करते हैं जिन्हें हम केले का भोग से प्रसन्न कर सकते हैं. वही हम छठे दिन मां कात्यायनी के स्वरूप की पूजा करते है जिन्हें हम शहर व शहर से बने व्यंजनों के भोग से प्रसन्न कर सकते है. सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है जिन्हें गुड़ व गुड़ से बने व्यंजनों के भोग से खुश किया जा सकता है. आठवें दिन में मां गौरी की पूजा की जाती है उन्हें भोग में नारियल व नारियल से बने पकवान का भोग लगाया जा सकता है.

चना हलवा पूरी माता को अतिप्रिय(Navratri 2025)

नवादा नवरात्रि का आखिरी दिन होता है जिसमें मां सिद्धिदात्री की पूजा करते हैं उन्हें भोग में चना हलवा पूरी बहुत पसंद आती है तो हम अक्सर नवरात्रि के आखिरी दिन में उसका भोग लगाकर उन्हें प्रसन्न करते हैं. वही कुछ विशेष चीजें जिनका भोग लगाने से बचे है जैसे नींबू इमली सूखा नारियल नाशपाती और अंजीर. क्योंकि इन्हें शुभ नहीं माना जाता. नवरात्रि के 9 दिन में अनार, बेल, आम, शरीफा सिंघाड़ा और जटा फूल नारियल जैसे मां दुर्गा को अर्पित करना अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जाता है.

यह भी पढ़े: weight loss tips: थुलथुला गया है शरीर? वजन घटाने के लिए अपनाए यह उपाय

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment