Hariyali Teej 2025: शिव-पार्वती की पूजा से कैसे दूर हो सकती हैं वैवाहिक बाधाएं

Hariyali Teej 2025: श्रावण मास में जब धरती हरियाली से सज जाती है, तब सौंदर्य, प्रेम और तपस्या का प्रतीक पर्व हरियाली तीज मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व 27 जुलाई को है. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती ने अपने कठोर तप के बल पर भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था. तभी से यह दिन स्त्रियों के लिए विशेष शुभ माना जाता है.

विवाहित महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन की सलामती के लिए इस दिन व्रत रखती हैं, जबकि अविवाहित कन्याएं आदर्श जीवनसाथी की कामना करती हैं. साथ ही, इस दिन कुछ विशेष धार्मिक उपाय और पूजन विधियां ऐसी मानी गई हैं, जो मनोकामनाओं को पूर्ण कर सकती हैं.

महालक्ष्मी राजयोग का संयोग: बन सकते हैं सौभाग्य के संकेत

इस बार हरियाली तीज का पर्व ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत विशेष है. पंचांग के अनुसार, इस दिन महालक्ष्मी राजयोग और रवि योग का निर्माण हो रहा है. साथ ही चंद्रमा सिंह राशि में होंगे, जहां पहले से ही मंगल उपस्थित हैं. चंद्र-मंगल की युति राजयोग बनाती है, जो पूजा-पाठ, दान और साधना के लिए उत्तम समय माना जाता है. यदि इस योग में विधिपूर्वक पूजा की जाए, तो जीवन में सौभाग्य और समृद्धि का आगमन हो सकता है.

सोलह श्रृंगार से प्रसन्न होती हैं माता गौरी

हरियाली तीज पर महिलाओं द्वारा सोलह श्रृंगार करना सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि देवी पार्वती को प्रसन्न करने का तरीका भी है. इस दिन श्रृंगार में चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर, पायल, काजल आदि शामिल होते हैं. ऐसा माना जाता है कि माता को 16 श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करने से वे अपने भक्तों को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद देती हैं.

शाम का दीप और मंत्र जाप: प्रेम में बढ़ाए स्थायित्व

तीज की संध्या के समय घर के मुख्य द्वार और मंदिर में घी का दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना जाता है. दीपक जलाते समय ‘ॐ नमः शिवाय’ और ‘ॐ पार्वत्यै नमः’ मंत्रों का जाप करना चाहिए. यह साधना न सिर्फ़ मन को शांति देती है, बल्कि रिश्तों में सामंजस्य और प्रेम बनाए रखने में सहायक होती है.

अगर विवाह में हो रही है देरी, तो अपनाएं ये सरल विधि

जिन कन्याओं के विवाह में किसी भी कारण से बाधा आ रही हो, उन्हें इस दिन माता गौरी का पूजन विशेष श्रद्धा से करना चाहिए. एक लाल चुनरी में सिक्का, फूल और सुपारी रखकर माता को अर्पित करें और जल्दी विवाह की प्रार्थना करें. यह उपाय विवाह में आने वाली रुकावटों को दूर करने में मददगार माना गया है.

दान करें सुहाग की वस्तुएं, मिलेगा पारिवारिक सुख

हरियाली तीज पर पूजन के बाद किसी सुहागन स्त्री को लाल रंग की साड़ी, चूड़ियां, बिंदी या बिछिया का दान करें. ऐसा करना केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि यह सुख-शांति और वैवाहिक सफलता की कामना को साकार करने का मार्ग माना जाता है.

नोट: उपरोक्त उपाय और विधियां धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. किसी भी उपाय को करने से पहले अपनी आस्था और श्रद्धा को प्राथमिकता दें.

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 27 July 2025: सकारात्मक उर्जा से भरपूर होगा आपका दिन, पढ़ें मेष से मीन तक का हाल

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment