Aaj Ka Rashifal 23 July 2025: आज श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है और शिवभक्तों के लिए यह दिन अत्यंत पावन है. सावन शिवरात्रि के शुभ अवसर पर भोलेनाथ की आराधना से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस पुण्य तिथि पर ग्रह-नक्षत्र भी कुछ खास इशारे दे रहे हैं.
मेष राशि (Aries) Aaj Ka Rashifal 23 July 2025: आज पराक्रम का दिन है. साहस और आत्मबल से हर काम में सफलता मिलेगी. भाई-बंधुओं और मित्रों का सहयोग मिलेगा. सेहत में सुधार रहेगा और प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. व्यापार लाभदायक रहेगा. पीली वस्तु अपने पास रखें.
वृषभ राशि (Taurus) Aaj Ka Rashifal 23 July 2025: धन आगमन के संकेत हैं. पारिवारिक विस्तार और आर्थिक मजबूती का दिन है. स्वास्थ्य, प्रेम और कार्यक्षेत्र – तीनों ही क्षेत्रों में अनुकूलता बनी रहेगी. पीले रंग का दान करें, दिन शुभ रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini) Aaj Ka Rashifal 23 July 2025: आपका आत्मविश्वास और तेज बना रहेगा. सेहत में सुधार होगा और मानसिक स्पष्टता से निर्णय सफल होंगे. प्रेम-संबंधों में मिठास रहेगी और कारोबार में तरक्की के योग हैं. माँ काली को नमस्कार करें.
कर्क राशि (Cancer) Aaj Ka Rashifal 23 July 2025: ऊर्जा में कुछ कमी का अनुभव हो सकता है. फिर भी भावनात्मक संबंध मजबूत रहेंगे. व्यापार स्थिर रहेगा, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखना ज़रूरी होगा. पीली वस्तु साथ रखें, संतुलन बना रहेगा.
सिंह राशि (Leo) Aaj Ka Rashifal 23 July 2025: यात्रा और शुभ समाचार दोनों की संभावना है. आर्थिक रूप से दिन बेहद अनुकूल है. स्वास्थ्य उत्तम, प्रेम पूर्ण और कारोबार में उत्कृष्ट परिणाम दिखेंगे. पीली वस्तु अपने पास रखें.
कन्या राशि (Virgo) Aaj Ka Rashifal 23 July 2025: न्यायिक मामलों में विजय के योग हैं. व्यापार में उन्नति होगी और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े जातकों को लाभ मिलेगा. प्रेम और संतान पक्ष से सुख मिलेगा. भगवान विष्णु को नमन करें.
तुला राशि (Libra) Aaj Ka Rashifal 23 July 2025: रुकावटें दूर होंगी और अटके काम पूरे होंगे. भाग्य का साथ मिलेगा और नए अवसर प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यवसाय सभी क्षेत्रों में दिन लाभकारी है. पीले रंग की वस्तु का दान करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio) Aaj Ka Rashifal 23 July 2025: थोड़ी सावधानी आवश्यक है. चोट या छोटी मोटी परेशानियों से बचें. स्वास्थ्य और मन स्थिति थोड़ी असंतुलित हो सकती है, पर व्यापार में स्थिरता रहेगी. पीली वस्तु पास रखें.
धनु राशि (Sagittarius) Aaj Ka Rashifal 23 July 2025: प्रेम संबंधों के लिए यह दिन खास है. जीवनसाथी से संवाद बढ़ेगा और वैवाहिक प्रस्ताव बन सकते हैं. सेहत, व्यापार और संबंध सभी में सफलता मिलेगी. हरी वस्तु का दान करें.
मकर राशि (Capricorn) Aaj Ka Rashifal 23 July 2025: विरोधी आज आपकी प्रशंसा कर सकते हैं. ज्ञान में वृद्धि होगी और बुजुर्गों का साथ मिलेगा. सेहत थोड़ी कमजोर हो सकती है, पर बाकी सभी क्षेत्रों में अनुकूलता बनी रहेगी. पीली वस्तु का दान करें.
कुंभ राशि (Aquarius) Aaj Ka Rashifal 23 July 2025: छात्रों और रचनात्मक क्षेत्र के लोगों के लिए दिन उत्तम है. लेखन, कला, फिल्म, या साहित्य से जुड़े लोगों को नई प्रेरणा मिलेगी. प्रेम और संतान पक्ष से प्रसन्नता रहेगी. हरी वस्तु पास रखें.
मीन राशि (Pisces) Aaj Ka Rashifal 23 July 2025: घर-परिवार का सुख आज चरम पर रहेगा. नए वाहन या प्रॉपर्टी की संभावनाएं बन रही हैं. स्वास्थ्य बेहतर होगा और संबंधों में मिठास बनी रहेगी. व्यापार में भी उन्नति के संकेत हैं. हरी वस्तु साथ रखें.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 22 July 2025: मेष वालों के लिए शुभ है आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए
