Weather Update: देशभर में इन दिनों बारिश का कहर जारी है, जिसने कई राज्यों में जनजीवन को प्रभावित किया है. दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 14 जुलाई को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और इसके साथ ही लोगों से सावधानी बरतने का अनुरोध किया है. जहां बारिश कुछ जगहों पर गर्मी से राहत दिला रही है, वहीं कुछ इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो गई हैं.
उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Weather Update)
उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग ने 14 जुलाई को प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने स्थानीय निवासियों से उफनते नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है. इन जिलों में बरेली, मुरादाबाद, चंदौली, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, बिजनौर, गोंडा, गोरखपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, बस्ती, मऊ और जौनपुर शामिल हैं. इन जिलों में भारी बारिश से नदियां उफन सकती हैं, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा
उत्तराखंड के तीन जिलों—देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उधम सिंह नगर में भी तेज बारिश की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती हैं, इसलिए लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की गई है.
हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश में 14 से 17 जुलाई के बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कांगड़ा और सिरमौर जिलों के लिए विशेष रूप से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मंडी, शिमला और सोलन जिलों में येलो अलर्ट रहेगा. प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार को मौसम साफ था, लेकिन दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश ने उमस भरे मौसम से राहत दिलाई है.
दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट, तापमान में गिरावट
दिल्ली में भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार, अगले कुछ घंटों में अधिक बारिश होने की संभावना है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 2.2 डिग्री कम है. बारिश के कारण अब तक दिल्ली में उमस और गर्मी से कुछ राहत मिली है, लेकिन जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्याएं बनी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: Asim Munir Shri Lanka Visit: तबाही की कगार पर पाकिस्तान, लेकिन फौजी जनरल की ऐशभरी विदेश यात्रा जारी
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए
