Corruption Allegations on Sheikh Hasina Daughter: WHO में हड़कंप, छुट्टी पर भेजी गईं साइमा वाजेद;भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद लिया गया फैसला

Sheikh Hasina Daughter

Corruption Allegations on Sheikh Hasina Daughter: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दक्षिण-पूर्व एशिया कार्यालय में कार्यरत क्षेत्रीय निदेशक और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद पुतुल को अचानक अनिश्चितकालीन अवकाश पर भेज दिया गया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब उन पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज़ों का इस्तेमाल और पद के दुरुपयोग के गंभीर आरोप बांग्लादेश की भ्रष्टाचार निरोधक संस्था ने लगाए हैं.

WHO ने ईमेल के जरिए दी जानकारी


WHO के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस की ओर से संगठन के कर्मचारियों को भेजे गए एक आंतरिक ईमेल में इस फैसले की पुष्टि की गई. मेल में बताया गया कि साइमा 11 जुलाई से छुट्टी पर हैं और कैथरीना बोहेम, जो WHO की सहायक निदेशक हैं, अब कार्यवाहक प्रमुख के रूप में ज़िम्मेदारी संभालेंगी. वह 15 जुलाई को नई दिल्ली स्थित SEARO मुख्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी.

बांग्लादेश में मचा राजनीतिक हलचल


इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा कि यह “जवाबदेही की दिशा में एक अहम शुरुआत” है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “संगठन की गरिमा और संयुक्त राष्ट्र प्रणाली की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए साइमा को पद से हटाना और उनके विशेषाधिकार समाप्त करना आवश्यक है.”

भ्रष्टाचार के मामले ने लिया तूल


बांग्लादेश की भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (ACC) ने साल की शुरुआत में साइमा वाजेद पर केस दर्ज किया था, जिसमें उन पर यह आरोप था कि उन्होंने WHO के उच्च पद को पाने के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यताओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया. यही नहीं, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि उन्होंने अपनी मां शेख हसीना के राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर इस पद को हासिल किया.

संगठन की छवि पर उठे सवाल


स्वास्थ्य नीतियों पर नज़र रखने वाले अंतरराष्ट्रीय प्लेटफ़ॉर्म हेल्थ पॉलिसी वॉच ने अपनी रिपोर्ट में WHO की नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला संयुक्त राष्ट्र जैसे प्रतिष्ठानों की साख पर गहरा असर डाल सकता है, यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए.

आगे की राह?


फिलहाल साइमा वाजेद की छुट्टी की अवधि तय नहीं की गई है. WHO की तरफ से उनके इस्तीफे या निलंबन की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, संगठन इस मामले की आंतरिक समीक्षा कर रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने वाले हफ्तों में सार्वजनिक की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Trump Tariff: यूरोपीय संघ और मेक्सिको पर 30% शुल्क, वैश्विक व्यापार में नई हलचल

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment