Russia and Ukraine: टारगेट खत्म करके कमा रहे प्वाइंट्स, रूस यूक्रेन में ये कैसा युद्ध चल रहा?

Russia and Ukraine

Russia and Ukraine: रूस-यूक्रेन युद्ध ने एक बार फिर दिखा दिया है कि आधुनिक युद्ध केवल बंदूकों और मिसाइलों की लड़ाई नहीं रह गया है. अब मैदान में तकनीक और सोच दोनों की कसौटी पर परखा जा रहा है. इस युद्ध के तीसरे वर्ष में यूक्रेन ने एक ऐसा तरीका अपनाया है जो किसी वीडियो गेम से कम नहीं लगता जहां सैनिक हर टारगेट को खत्म करके पॉइंट्स कमाते हैं, और इन पॉइंट्स के बदले मिलते हैं नए हथियार.

फ्रंटलाइन पर ‘गेम स्टाइल’ ऑपरेशन (Russia and Ukraine)

यूक्रेनी सेना ने एक नया रणनीतिक प्रोग्राम शुरू किया है जिसमें फ्रंटलाइन पर तैनात जवानों को दुश्मन को मार गिराने पर अंक दिए जाते हैं. जैसे एक रूसी टैंक को नष्ट करने पर 15 पॉइंट्स, ड्रोन ऑपरेटर को खत्म करने पर 12 पॉइंट्स, अन्य लक्ष्यों पर भी इसी तरह स्कोर तय है. इन कार्रवाइयों का वीडियो फुटेज ड्रोन के ज़रिए उच्च अधिकारियों को भेजा जाता है, जो उसकी पुष्टि करते हैं. एक बार मिशन वैध ठहराया गया, तो सैनिक उन पॉइंट्स को ‘वॉर मार्केटप्लेस’ नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिडीम कर सकते हैं.

‘वॉर मार्केटप्लेस’ से सीधे मिल रहे अत्याधुनिक हथियार

यह प्लेटफॉर्म सैनिकों को अर्जित पॉइंट्स के बदले ड्रोन्स, नाइट विज़न उपकरण, रडार, सुरक्षा गियर और अन्य सैन्य संसाधन उपलब्ध कराता है. यानी हथियारों की सप्लाई अब युद्ध कौशल के साथ सीधे जुड़ी हुई है. इस तरह सैनिकों को ना केवल युद्ध में श्रेष्ठ प्रदर्शन का इनाम मिल रहा है, बल्कि उन्हें अगले मिशन के लिए और भी शक्तिशाली बनाया जा रहा है.

‘आर्मी ऑफ ड्रोन्स’ पहल: युद्ध की दिशा बदलने वाली सोच

इस तकनीकी पहल को ‘Army of Drones’ कार्यक्रम का हिस्सा माना जा रहा है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का मानना है कि यह प्रणाली सैनिकों की भागीदारी, रणनीतिकता और युद्धक्षमता में जबरदस्त इजाफा कर रही है. इसके ज़रिए युद्ध का डेटा भी तुरंत हाई कमांड तक पहुंचता है, जिससे रणनीति रियल टाइम में बदलने में आसानी होती है.

युद्ध का भविष्य यहीं से तय होगा?

दुनियाभर के सैन्य विशेषज्ञ इस डिजिटल रणनीति को युद्ध की अगली पीढ़ी की नींव मान रहे हैं. जहां हथियारों के ज़रिए नहीं, बल्कि तकनीक और जानकारी के ज़रिए जीत तय की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Iran Warn to Trump: “ट्रंप को घर में घुसकर मार सकता है ईरान, क्यों बना जान का दुश्मन?

The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Sarthak Arora

    सार्थक अरोड़ा एक युवा और विचारशील लेखक हैं, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति, कूटनीति, और सामरिक रणनीति जैसे विषयों पर गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। The Ink Post Hindi में वह उन खबरों को आवाज़ देते हैं, जो केवल सतह पर नहीं, गहराई में जाकर समझने की माँग करती हैं।

Leave a Comment