Parental mistakes: मां बाप बनना जितना अच्छा अनुभव है उतना जिम्मेदारी भरा भी। हर मां-बाप अपने बच्चों के लिए एक अच्छा भविष्य सोचते हैं जिसके लिए वह पूरी कोशिश करते हैं कि उनका बच्चा अपने लक्ष्य के लिए पूरी मेहनत करें लेकिन वह इन सब में जाने अनजाने में अपने बच्चों को कई बार इतना स्ट्रेस दबाव दे बैठते हैं जिससे बच्चे का व्यवहार चिड़चिड़ा, जिद्दी हो जाता है। आजकल के समय में बच्चों पर पहले से ही काफी प्रेशर है पढ़ाई का बढ़ता कंपटीशन मां-बाप की उम्मीदों की वजह से बच्चे हमेशा परेशान रहते हैं। इसके बावजूद मां-बाप उन्हें ना समझते हुए उन पर पढ़ाई का दबाव डालने लगते हैं।
आई आज आपको मां-बाप की कुछ पांच आदतों के बारे में बताएंगे जिससे बच्चों को वह तनाव में डाल देते हैं।
ज्यादा उम्मीदें और दबाव बनाना(Parental mistakes)
अक्सर मां बाप अपने बच्चों से यह उम्मीदें करते हैं कि उन्हें क्लास में फर्स्ट आना है, उन्हें बहुत अच्छा स्कोर करना है तभी वह आगे बढ़ पाएंगे, इस तरह की बात बच्चों पर गहरा प्रभाव डालती है। वहीं जब बच्चा इन सब कामों को करने में असफल रहता है तो मां बाप उसे डांटते मारते हैं जिसके कारण बच्चों को लगातार तनाव रहता है।
दूसरों से तुलना करना(Parental mistakes)
मां-बाप अपने बच्चों की तुलना दूसरे दोस्तों या भाई बहन से करने लगते हैं जैसे तुम्हारी बहन तो फर्स्ट आती है तुम्हारा दोस्त तो फर्स्ट आता है। इस तरह की बातें बच्चों के अंदर लो कॉन्फिडेंस पैदा करती हैं जिससे वह खुद को कमजोर महसूस करने लगते हैं और उनको हमेशा यह लगता है कि दूसरा उनसे बेहतर है।
ओवर कंट्रोलिंग पेरेंटिंग(Parental mistakes)
कई मां बाप बच्चों को ओवर कंट्रोल करते हैं उनकी छोटी छोटी बात पर उन्हें रोकना। उनकी हर हरकत को ऑब्जर्व करना। बच्चों के हर परेशानी को खुद से सुलझाने जाना ,उनके दोस्तों को चुनना। इसे बच्चों को लगने लगता है कि वह अपने मां बाप के बिना कुछ नहीं कर पाएगा और उसके अंदर डर, आत्मविश्वास की कमी होने लगती है।
लगातार कमियां निकालना(Parental mistakes)
कुछ मां-बाप बच्चों पर इतना फोकस करते हैं कि उनके अंदर बार-बार हर छोटी-छोटी बात पर कमियां निकालते रहते हैं यह गलत किया वह ठीक नहीं है जिससे बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है और उसे यह लगने लगता है कि वह कितनी भी मेहनत कर ले उसे कभी सहारा नहीं जाएगा।
माता-पिता के बीच तनाव(Parental mistakes)
घर का माहौल बच्चों की मानसिक स्थिति पर चेहरा प्रभाव डालता है अगर माता-पिता के बीच लगातार झगड़ा, चिकन चिल्लाना बच्चों को मानसिक रूप से प्रभाव करता है बच्चा अपने आप को स्तन आपका कारण समझने लगता है जिससे उसे गिल्ट महसूस होता है और वह स्ट्रेस में रहता है।
यह भी पढ़े: Importance of breakfast: सुबह के नाश्ते को हल्के में न लें; वरना पढ़ सकते है लेने के देने; जानें पूरी बात
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
