DME College festival 2025: DME स्कूल ने आयोजित किया शानदार आयोजन; जानें मुख्य अतिथियों के नाम

DME College festival

DME College festival 2025: डीएम मीडिया स्कूल ने11 और 12 नवंबर को दो दिवसीय वार्षिक मीडिया सम्मेलन वृत्तिका 2025 को एक बेहतरीन और सफल तरीके से आयोजित किया। यह 10th एडिशन था जहां बच्चों ने कला, क्रिएटिविटी, हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुआ था जिसमें करीब 80 से ज्यादा अधिक टीमों ने भाग लिया था। जहां पर उन्होंने मीडिया और संचार से जुड़े कई विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

महोत्सव की शुरुआत एक खास उद्घाटन कार्यक्रम के साथ हुई जिसमें कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की गई। इस आयोजन की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर “गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार” दिया गया, उन पत्रकारों को जिन्होंने पत्रकारिता के फील्ड में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस लिस्ट में शामिल है अखिलेश शर्मा (मैनेजिंग एडिटर, एनडीटीवी इंडिया), भावना शर्मा (एंकर,दूरदर्शन) अमित भाटिया (एबीपी एंटरटेनमेंट लाइफ) और रोहित रंजन (एंकर न्यूज़ नेशन)

12 नवंबर को आयोजित समारोह में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया पुरस्कार देने के लिए मीडिया के कुछ मुख्य अतिथियों को बुलाया गया जैसे प्रो. डॉक्टर के. जी सुरेश, निदेशक, इंडिया हैबिटेट सेंटर और RJ आशीष शर्मा रेडियो जॉकी एवं कंटेंट क्रिएटर। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिससे माहौल काफी अच्छा हो गया था। इसके बाद शाम को बैंड नाइट का आयोजन किया गया जिसने दो दिन के इस उत्सव को जोश और आनंद से भर दिया।

वृत्तिका 2025 का यह बेहतरीन आयोजन डॉक्टर पारुल मेहरा, DME स्कूल की हेड की देखरेख में हुआ था। इनका साथ देने के लिए गरिमा जैन, सह संयोजक ने भी अपनी भूमिका निभाई। इनके साथ-साथ कार्यक्रम में माननीय जस्टिस भंवर सिंह, डायरेक्टर जनरल, DME और प्रोफेसर डॉ कोमल विग, डायरेक्टर DME शामिल हुए ।उन्होंने कैंपस में हुई अलग-अलग प्रतियोगिताओं के मुख्य अतिथियों और विजेताओं को सम्मानित किया।

यह भी पढ़े:Tips for Long distance relationship:मेरा पिया मुझसे दूर! इस कारण नहीं समझ आता लॉन्ग डिस्टेंस का कॉन्सेप्ट; जान लें ये सीक्रेट

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment