Tips for Long distance relationship:मेरा पिया मुझसे दूर! इस कारण नहीं समझ आता लॉन्ग डिस्टेंस का कॉन्सेप्ट; जान लें ये सीक्रेट

Tips for Long distance relationship

Tips for Long distance relationship:लॉन्ग डिस्टेंस का नाम सुनते ही लोगों के मन में विचार आने लगते है कि यह रिश्ता ज़्यादा समय तक नहीं चलेगा। और ऐसा सोचना गलत भी नहीं है एक ऐसा रिश्ता जहां आपका पार्टनर आपके आस पास न रहकर आपसे कई मीलों दूर रहता है। तो रिश्ते में इनसिक्योरिटी , भरोसे की कमी लड़ाइयां आदि होने लगती है और अगर इसे सही समय पर डील नहीं किया गया तो रिश्ते टूटने के चांसेस बढ़ जाते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपके लिए सही चॉइस है तो ऐसे इंसान को खोना सही नहीं है अगर आप किसी कारण वर्ष साथ में नहीं रह पा रहे हैं तो अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन को बेहतर और लंबे समय तक चलने के लिए कुछ तरकीब अपना सकते है जिससे आप और आपके साथी को एक साथ होने का अहसास हो सकता है। आईए जानते है

फोन उठाएं(Tips for Long distance relationship)

एक लॉन्ग डिस्टेंस को जोड़े रखने के लिए फोन कॉल पर बात करना बेहद जरूरी है मैसेज के जरिए चीजें खराब होने के चांसेस बढ़ जाते है। फोन कॉल्स पर गहरी बातें होती है जिससे सारे झगड़ा परेशानियां खत्म हो जाती है।

एक दूसरे से मिले(Tips for Long distance relationship)

कोशिश करें कि जब भी आपको समय मिले एक दूसरे से मिले वैसे तो लॉन्ग डिस्टेंस में रोज-रोज मिलना पॉसिबल नहीं हो पाता लेकिन एक महीने में एक बार या 3 महीने में एक बार मिलने का प्रयास करें।

सुबह और रात में बात करें(Tips for Long distance relationship)

सुबह और रात को सोने से पहले एक दूसरे से जरूर बात करें चाहे थोड़ी देर के लिए ही करें इससे आपको सुबह उठते समय और रात को सोते समय दूसरे से जुड़े रहने का एहसास होगा यह तरीका आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगी और एक दूसरे को जानने और समझने का मौका भी देगा।

ट्रिप प्लान करें(Tips for Long distance relationship)

अगर हो सके तो आप एक दूसरे के साथ छोटी ट्रिप पर भी जा सकते हैं। इससे एक अलग एक्सपीरियंस मिलेगा और एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़े:Unhealthy foods:चटर-पटर खाने से नहीं… ऐसे फूड्स के सेवन से कभी नहीं बनेगी सेहत! जानें नाम

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment