Bihar election vote counting:किसके सिर पर ताज, गद्दी पर होगा किसका राज? आज होगा फैसला

Bihar election vote counting

Bihar election vote counting: बिहार में दो चरण(6 और 11) के तहत वोटिंग खत्म होने के बाद आज 8:00 बजे से बिहार विधानसभा चुनाव की वोटो की गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव परिणाम से यह तय हो जाएगा कि जनता ने किसे अपना लीडर चुना है, क्या फिर से वापसी होगी NDA सरकार की? या इस बार नतीजे में महागठबंधन की सत्ता आएगी? यह जानना दिलचस्व होगा कि बिहार की जनता ने अपने मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार(NDA ) को चुना होगा या राजद के तेजस्वी यादव विपक्षी (महागठबंधन) को । इस बार प्रशांत कुमार की जन सुराज पार्टी भी कई सीटों पर चुनाव के नतीजे को प्रभावित कर सकते है ।

लोगों की नजर राघोपुर, महुआ तारापुर, मोकामा, अलीगंज ,सिवान से लेकर छपरा विधानसभा सीटों के नतीजे पर लगातार नजर रहेगी। आज परिणाम के बाद यह साफ हो जाएगा कि अगले 5 साल किस पार्टी की सत्ता राज करेगी।

बिहार के सभी 38 जिलों की वोटिंग एक साथ आज 8:00 बजे से शुरू हो गई है। सभी 243 सीटों पर उतरे हुए कैंडिडेट्स के लिए आज का दिन बेहद खास है। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो गई है। फिर EVM के वोटों की गिनती शुरू होगी जिसके लिए सभी उम्मीदवार के एजेंट जगह पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़े:Benefits of tomatoes: टमाटर से सिर्फ सब्जियों में स्वाद नहीं त्वचा पर निखार भी आता है; जाने किस तरह से कर सकते हैं इस्तेमाल

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment