DME Collage Festival: ग्लैमर, ग्रेस और ग्लोरी! डीएमई मीडिया स्कूल के सम्मान समारोह में टैलेंट की बरसात

DME Collage Festival: डीएमई मीडिया स्कूल में सोमवार को वार्षिक मीडिया फेस्ट और सम्मेलन “वृत्तिका 2025” (Vritika 2025) की शुरुआत बड़े उत्साह के साथ हुई. यह कार्यक्रम नोएडा सेक्टर-62 के पास नेल्सन मंडेला ऑडिटोरियम में हुआ . इस साल वृत्तिका ने अपने 10 वें संस्करण में प्रवेश किया, जो छात्रों की क्रिएटिविटी और मीडिया कौशल को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है.

यह आयोजन डीएमई मीडिया स्कूल की प्रमुख डॉ. पारुल मेहरा और सुश्री गरिमा जैन के देखरेख में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जस्टिस भव्वर सिंह, निदेशक डीएमई, और प्रो. (डॉ.) कोमल विग मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को मीडिया क्षेत्र में नई बाते सीखने और नए विचारों को अपनाने का मौका देते हैं.

मीडिया हस्तियों को मिला पुरस्कार(DME Collage Festival)

कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री दिव्या रस्तोगी ने की. इस मौके पर मीडिया जगत के कई जाने-माने चेहरे उपस्थित रहे, जिनमें श्री अखिलेश शर्मा (एनडीटीवी), सुश्री भावना शर्मा (दूरदर्शन), श्री अमित भाटिया (एबीपी एंटरटेनमेंट लाइव) और श्री रोहित रंजन (न्यूज नेशन) शामिल थे. इन सभी को पत्रकारिता में योगदान के लिए गणेश विद्याथी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

पत्रकारों का संदेश(DME Collage Festival)

बुलाने पर श्री अखिलेश शर्मा ने कहा कि “पत्रकारिता हमेशा सच्चाई पर आधारित होनी चाहिए.” श्री अमित भाटिया ने छात्रों से कहा कि पत्रकारिता सिर्फ “वायरल कंटेंट” बनाने के लिए नहीं, बल्कि रचनात्मक सोच और नए प्रयोगों के लिए होती है. सुश्री भावना शर्मा ने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने काम का आनंद लें और दूसरों से होड़ करने के बजाय अपने काम और जुनून पर ध्यान दें. वहीं श्री रोहित रंजन ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने लक्ष्य पर ध्यान दें और मेहनत से आगे बढ़ें. कार्यक्रम के अंत में डॉ. विशाल सहाई ने सभी अतिथियों और आयोजन टीम का धन्यवाद किया.

पहले दिन का आयोजन(DME Collage Festival)

पहले दिन वृत्तिका 2025 में डिजिटल आर्ट, पिच इट, नुक्कड़ नाटक, और ओपन माइक जैसी प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें दिल्ली-एनसीआर के कई कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया. पूरे दिन छात्रों ने अपनी रचनात्मकता, जोश और टीम भावना से माहौल को एनर्जेटिक बना दिया. यह दो दिवसीय महोत्सव मीडिया शिक्षा में नवाचार(innovation ) रचनात्मकता( creativity)और युवाओं की टैलेंट का उत्सव बनकर आगे बढ़ रहा है.

यह भी पढ़े:Sprouted potatoes: जहरीले आलू खा रहे हैं आप! सेहत के लिए बेहद हानिकारक; जानें क्यों और क्या है इसका कारण

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment