Tips to grow thick eyelashes: एक अच्छी काली, घनी, लंबी आईलैश हर कोई चाहता है। हर महिला का यह सपना होता है कि वह नेचुरल पलकों से अपनी खूबसूरती बढ़ाए नकी किसी बाहरी मेकअप प्रोडक्ट्स से जैसे मस्कारा, आर्टिफिशियल आईलैश इत्यादि। ऐसे प्रोडक्ट्स का रोजाना इस्तमाल करने से नेचुरल पलकों पर असर पड़ता है और वह कमजोर हो जाती है।
ऐसे में आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिनके नियमित इस्तमाल से पलकों की ग्रोथ बढ़ेगी, टूटना कम होगा और सुंदर निखरेगी।
आईए जानते है नाम
नारियल तेल
नारियल तेल बालों की जड़ों व पलकों के लिए बेहद फायदेमंद है। यह पलकों को टूटने से बचाता है, हल्के हाथों से नियमित रूप से मालिश करने पर फायदा मिलता है।
विटामिन ई कैप्सूल
इसे लगाने से पलकें मॉइश्चराइज व मजबूत रहती है। आप सीधा विटामिन ई कैप्सूल को तोड़कर अपनी पलकों पर लगा सकते है।
बादाम तेल
बादाम तेल में फैटी एसिड और विटामिन होता है जो बालों की ग्रोथ बढ़ता है।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल में एंजाइम्स और मिनरल्स पलकों को मजबूत बनाते है। आप उसका इस्तमाल ब्रश पर लगाकर कर सकते है।
ग्रीन टी
ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है इसे लगाने से पलके रिलैक्स होती है और बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है। ठंडी ग्रेन टी को कॉटन पैड से पलकों पर लगा सकते है।
प्याज रस और नारियल तेल
प्याज के रस से हेयर फॉलिकल्स एक्टिव होते है जबकि नारियल का तेल जलन को कम करता है। इन दोनों को मिलाकर हाथों से पलकों पर लगाए।
जोजोबा ऑयल
इस तेल से स्किन ड्राई नहीं होती और पलकें भी हाइड्रेटेड रहती है।
कैस्टर ऑयल
इसमें मौजूद एसिड बालों की ग्रोथ को बढ़ाते है। रात में सोने से पहले कॉटन की मदद से पलकों पर लगाए।
यह भी पढ़े: Tips to check rotten eggs: कहीं बासे तो नहीं अंडे? खाने से पहले कैसे करें पहचान; जान लें ये 11 तरीके
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
