Delhi Car Blast: क्या फिदायीन हमला है दिल्ली ब्लास्ट? जांच में जुटी पुलिस और एजेंसिया

Delhi Car Blast

Delhi Car Blast: दिल्ली में हुई जोरदार धमाके ने पूरे देश को दहशत में डाल दिया है। यह धमाका सोमवार रात करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास हुआ था। जिसके कारण काफी अफरा तफरी मच गई थी। यह हमला एक फिदायीन हमला बताया जा रहा है? ऐसा इसलिए जिस हुंडई आई20 कार में से ब्लास्ट हुआ था उसके पास एक शख्स की बॉडी बरामत हुई जिसके चीथड़े उड़ चुके थे। इसके अलावा स्थानीय लोगों के अनुसार कार की गति काफी धीमी थी और उसके अंदर तीन लोग बैठे थे जो धमाके के बाद मारे गए। पुलिस टीम अब इस बात की जांच में जुड़ गई है कि यह धमाका फिदायीन हमला था या फिर किसी कार में बम प्लांट किया गया था। इस बात की पुष्टि होते ही सभी को इसकी जानकारी दी जाएगी।

क्या यह हमला फिदायीन था?(Delhi Car Blast)

एनआईए एनएसजी समय तमाम बड़ी एजेंसी है काम में जुट गई है और इस बात को पता लगाना चाहती हैं कि क्या सच में हमले पर फिदायीन था या फिर किसी और कार का इस्तेमाल कर उसमें बम प्लांट किया गया था? अभी इस बात की पुष्टि करना मुश्किल है क्योंकि कार के पास जो डेड बॉडीज मिली है उनके चीथड़े उड़ चुके थे जिसके कारण उन्हें पहचान मुश्किल है ।

धमाके में इस्तेमाल की गई कार की हुई पहचान(Delhi Car Blast)

सूत्रों के अनुसार हुंडई i20 गाड़ी हमले में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी के रूप में सामने आ रही है अभी इस बात की पुष्टि करना मुश्किल है कि क्या वाकई में यही गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन लोगों के अनुसार यह गाड़ी की गति काफी धीमी थी जिसके कारण कई और वाहन इसकी चपेट में आ गए थे जैसे ऑटो रिक्शा और अन्य खड़ी गाड़ियां आग की चपेट में आकर जल गई। रिपोर्ट्स के अनुसार 8 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए।
जिस गाड़ी में यह हमला हुआ है वह गाड़ी का रजिस्ट्रेशन गुड़गांव हरियाणा के निवासी सलमान के नाम है। पुलिस ने तुरंत सलमान को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान सलमान ने बताया कि कर ओखला के निवासी देवेंद्र को भेज दी गई थी और फिर देवेंद्र ने उसे अंबाला में किसी तीसरे को भेज दिया था और वहां से कर पुलवामा निवासी तारीख को भेज दी गई थी इसलिए इस हमले के तार पुलवामा अटैक से जोड़े जा रहे हैं पुलवामा अटैक 2019 में एक आतंकी हमला था या हम इसे एक फिदायीन हमला भी कह सकते है, जिसमें विस्फोटक एक वाहन में भरकर धमाका किया गया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़े: waking up early benefits: एनर्जेटिक, पीस… मी टाइम, इतने फायदे; फिर भी जल्दी उठने में देरी कर रहेआप?

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment