Parental control tips: आजकल के दौर में बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाना आसान नहीं है। मां बाप की यह जिम्मेदारी है कि बच्चों को प्यार के साथ सही संस्कार भी दे। कई बार मां बाप बच्चों के दुलार में उनकी गलतियों पर पर्दा डालते है, जिसके कारण बच्चा जिद्दी, नक्चड़ा बन जाता है। और इस बात का एहसास उन्हें काफी देर में होता है जब बच्चा हाथों से निकल जाता है। इसलिए बच्चों को प्यार के साथ साथ कुछ एहम बाते भी सिखाए जो उन्हें एक अच्छा और जिम्मेदार इंसान बनाने में फायदेमंद साबित होंगी। यह नियम हो सकते है जैसे झूठ पर सख्ती दिखाना, बड़ों की रिस्पेक्ट करना,समय का मतत्व आदि|
आईए और कौन से नियम हो सकते है (Parental control tips)
डिसिप्लिन यानी अनुशासन
जीवन में अनुशासन बेहद जरूरी है। इसलिए बच्चों को बचपन से ही इसके बारे में बताए और अनुशासन का पालन करवाए, जैसे उनका सोने , उठने, खाने , पढ़ने सब चीज का समय तय करें और उनसे इस समय के अनुसार काम करवाए।
घर के छोटे छोटे काम करवाए
बच्चों से घर के छोटे छोटे काम करवाए , अक्सर मां बाप यह सोच लेते है कि अभी तो बच्चा बहुत छोटा है पढ़ने लिखने की उम्र है परंतु घर के छोटे छोटे कामों से बच्चों को जिम्मेदारी के साथ साथ हर काम की अहमियत पता चलती है।
बच्चों की हर बात न माने
बच्चों के प्यार में पेरेंट्स उनकी हर डिमांड को पूरा के देते है, इससे बच्चा जिद्दी बन जाता है। इसलिए कुछ बातों के लिए न भी कहना सीखे ।
गलत बात पर दंड दे
अगर बच्चा झूठ बोल रहा है या, चोरी, किसी से गलत व्यवहार के रहा है तो इन बातों पर मां बाप को नरमी नहीं बरतनी चाहिए,इससे बच्चे को बढ़ावा मिलता है।
स्क्रीन टाइम पर सख्ती
बच्चों को मोबाइल और टीवी के टाइम पर ध्यान दें और सख्ती दिखाए अगर वे ज्यादा इस्तमाल कर रहे है। उन्हें हर समय फोन या टीवी के इस्तमाल से दूर रखें।
संस्कार और सम्मान
बच्चों को बड़ों का आदर करना , दूसरों से अच्छे से बात करना सिखाए। इसके अलावा अगर बच्चा गलत शब्दों का प्रयोग करता पाया गया है तो उसे विनम्रता से समझाएं।
मेहनत करना सिखाए
बच्चों को मेहनत करना सिखाए इससे बच्चा कठोर बनता है और आगे जीवन के संघर्ष के लिए तैयार होता है।
ईमानदार बनाए
बच्चों को ईमानदार बनाए। हर परिस्थिति में सच बोलना सिखाए।
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
