Diwali Tips and Tricks: दिवाली की सफाई अब हर घर में तेज़ी से शुरू हो चुकी है। घर के कोने-कोने की सफाई करते समय एक बड़ी समस्या सामने आ रही है — चूहों की! ये चूहे घर के सामानों को कुतरकर नुकसान पहुँचा रहे है और घर का हाल बेहाल कर रहे हैं। ऐसे में इस समस्या का समाधान ढूंढना बहुत ज़रूरी हो गया है। क्योंकि यह सिर्फ सामान का ही नुकसान नहीं पहुंचाते , खाने-पीने की चीजे को भी झूठा करते है, बदबू फैलाते है इसके साथ-साथ सफाई की सारी मेहनत को भी खराब कर देते है। तो अगर आप सभी चूहे के आतंक से परेशान है तो इस आर्टिकल से आपको काफी मदद मिलने वाली है इस आर्टिकल से हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन चूहों से छुटकारा पा सकते है।
यह टिप्स मशहूर डिजिटल क्रिएटर पूनम दीवानी ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए सभी फैंस को दी है इसकी खास बात यह है कि इस ट्रिक में किसी भी जहरीले पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया गया है। अक्सर पूनम अपने फैंस को इस तरीके की ट्रिक्स के बारे में बताती रहती है। आईए जानते है किस तरीके से आप आसानी से चूहों को बिना किसी जहरीले पदार्थ का इस्तेमाल करके बाहर निकाल सकते है।
क्या क्या चीजों की जरूरत होगी? (Diwali Tips and Tricks)
1 कटोरी गेहूं का आटा
थोड़ा घी
चीनी
डिटर्जेंट पावडर
फिनायल की गोलियां
कैसे बनाए ? (Diwali Tips and Tricks)
दो बड़े चम्मच गेहूं का आटा लीजिए
इसमें दो चम्मच घी और थोड़ी सी चीनी मिलाइए
इसके बाद थोड़ा पानी डालकर आटा गूथ आटा, बहुत टाइट नहीं रखना है थोड़ा नरम रखें
इसके बाद आटे की छोटी-छोटी लोहिया बना लीजिए
फिर हर लोई को बीच से हल्के से खोले और उसमें थोड़ा सा डिटर्जेंट पाउडर और फिनायल की गोलियां का चूरा भर लीजिए
लोई को बंद करके छोटी छोटी बॉल्स की तरह उन्हें बना ले।
कहा रखें? (Diwali Tips and Tricks)
इन बॉल्स को आपको वहां रखना है जहां अक्सर आपको चूहे दिखाई देते है जैसे सोफा के नीचे, फ्रीज के पीछे, किचन के कोनों में, अलमारी के पीछे, स्टोर रूम में इत्यादि ।
पूनम दीवानी अपने वीडियो में बताती है कि चीनी और घी की खुशबू से चूहे आकर्षित तो होते है परंतु डिटर्जेंट और फिनायल की तेज गंध से परेशान होकर वहां से चले जाते है और फिर उस घर में वापस नहीं आते। यह तरीका काफी असरदार है क्योंकि यह चूहों को बिना मारे घर से भगा देता है आप भी इस तरह के को इस्तेमाल कर सकते हैं यह काफी असरदार साबित हो सकता है। इस दिवाली अपने घर की सफाई के साथ चूहों के भी सफाई करे इस तरीके को आजमा कर।
यह भी पढ़े: Tips to make jaggery tea: इन आसान टिप्स को फॉलो करके बिना फाड़े बनाए गुड की चाय; आज ही जानें
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
