Bollywood superstars: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को बुलाने से पहले जान लें उनकी फीस ; चार्जेस जानकर उड़ जाएंगे होश

Bollywood superstars

Bollywood superstars: आपने हाल ही में देखा होगा कि अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी थी। उसमें देश के बड़े-बड़े सुपरस्टार, बॉलीवुड के खान ने परफॉर्म किया। तो क्या आप जानते है कि ये सुपरस्टार्स परफॉर्म करने के लिए कितनी फीस लेते है ? अगर आप भी उने अपनी शादी में बुलाना चाहते है? तो जानिए उनकी फीस

कितना होगी फीस? (Bollywood superstars)

देश के बड़े बॉलीवुड सितारे शादियों में 5 से 10 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और शाहरुख खान ऐसी परफॉर्मेंस के लिए तीन करोड़ रुपये से भी ज्यादा लेते हैं। इसके अलावा आने-जाने, रहने-खाने के खर्चे भी अलग होते हैं। उनकी टीम तीन से चार दिन पहले लोकेशन भी विजिट करती है। इतनी महंगी फीस के कारण शाहरुख और सलमान को आम तौर पर कम ही शादियों में बुलाया जाता है, वे साल में केवल 2-3 शादियों में परफॉर्म करते दिखते हैं।

स्टेटस भी है जरूरी (Bollywood superstars)

करोड़ रुपए में सलमान खान आपकी शादी में भी परफॉर्मेंस कर सकते है लेकिन इसके साथ आपका और भी खर्च करना पड़ेगा जैसे कि प्रेसिडेंशियल सूट बुक करना पड़ेगा उनके खाने पीने का ध्यान उनके 10-12 सदस्यों की टीम का ध्यान और भी छोटी मोटी चीजें जो उनके हिसाब से होनी चाहिए । इवेंट मैनेजर विशेषज्ञ या सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आपको देश के सुपरस्टार्स को बुलाने के लिए ना ही केवल पैसे खर्च करने पड़ेंगे, आपको अपना स्टेटस भी मेंटेन करना पड़ेगा वह किसी की भी शादी में नहीं आते शादी में आने के लिए उस शादी का भव्य और आकर्षित होना जरूरी है।

क्यों है सुपरस्टार्स की डिमांड कम? (Bollywood superstars)

सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक और आकड़ा पता चलता है कि सिंगर्स की डिमांड वीडिंग्स में क्यों ज्यादा रहती है जबकि सुपरस्टार कि कम रहती है। जबकि सिंगर्स की फीस सुपरस्टार्स के मुताबिक काफी ज्यादा रहती है – गायक में सबसे ज्यादा अगर फीस की बात करें तो अरिजीत सिंह चार्ज करते वे 5 करोड़ रुपए लेते है। उसके बाद आते है एपी ढिल्लो जो 4 करोड़ रुपये लेते है उसके बाद आते है दिलजीत दोसांझ जो 3 करोड़ रुपये लेते है। इसके पीछे कारण है क्योंकि सुपरस्टार्स को इनवाइट करने के लिए लिए एक चार्टड प्लेन बुक करना पड़ता है और उसके साथ साथ प्रेसिडेंशियल सुइट बुक भी करना पड़ता है। वही सुपरस्टार्स के साथ आई 10 से 12 लोगों की टीम को भी देखना होता उनकी भी प्रॉपर अरेंजमेंट करनी पड़ती, इन सब चीजों में काफी खर्चा आ जाता है।

यह भी पढ़े: Good Parenting vs Bad parenting: ‘मुझे रूल्स मत समझाना..’, KBC में बिग-बी को एटीट्यूड दिखाने वाले बच्चे के मां-बाप को लोगों ने सिखाया पेरेंटिंग का पाठ

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment