Avoid these mistakes on dating apps: डेटिंग एप्स की मदद से अपने लिए जीवनसाथी ढूंढना बेहद आसान हो गया है डेटिंग एप्स हमें मदद करते है एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर ढूंढने में, लेकिन फिर भी कई बार घंटों स्क्रोल करने के बाद भी आपको आपके जैसा परफेक्ट लाइफ पार्टनर नहीं मिल पा रहा?
तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि ऐसी कौनसी गलतियां है जिसके कारण आपकी कहानी अभी तक अधूरी है।
बोरिंग प्रोफाइल बनाना (Avoid these mistakes on dating apps)
सबसे पहले और बड़ी गलती आपका बोरिंग प्रोफाइल वो कहते है ना फर्स्ट इंप्रेशन इस अ लास्ट इंप्रेशन आपकी प्रोफाइल लोगो पर प्रभाव डालती है इसलिए उसे आकर्षित बनाइए कुछ दिलचस्प बातें लिखें, अपनी हॉबीज के बारे में बताएं और कुछ अच्छी फोटोस भी डालें जिससे लोग आकर्षित हो। और आपको जानने का प्रयास करें।
बहुत ज्यादा एक्सपेक्टशंस रखना (Avoid these mistakes on dating apps)
बहुत ज्यादा परफेक्शन के पीछे भी ना भागे। हर किसी में कुछ ना कुछ कमियां होती है तो शुरुआत में किसी से बहुत ज्यादा उम्मीदें भी ना रखें। किसी की प्रोफाइल को देखते हुए पहले ही अपने दिमाग में जजमेंट ना क्रिएट करें शुरुआत में थोड़ा धैर्य रखें और धैर्य के साथ सामने वाले को जानने का प्रयास करें तभी आप एक अच्छे रिलेशन में आ पाएंगे।
बातें शुरू न करना (Avoid these mistakes on dating apps)
डेटिंग एप्स का मकसद सिर्फ आपका परफेक्ट मैच मिलना ही नहीं उससे आपकी बात करना भी है तो अगर आपका प्रोफाइल किसी पर्सन से मैच भी हुआ है तो आपको उनसे कुछ कन्वर्सेशन स्टार्ट करनी पड़ेगी अगर आपको कोई पसंद आ रहा है। सिर्फ हाय हेलो से काम नहीं चलेगा सामने वाले को कुछ इंटरेस्टिंग मैसेज कीजिए जिससे वह आपको रिप्लाई करने पर मजबूर हो। जैसे आपकी बायो काफी इंटरेस्टिंग है, यह किस्सा किस जगह का है? , यह कौनसी जगह है? ऐसी सवाल पूछने पर दूसरा पर्सन आपको जवाब देगा और आपकी बातें होंगी ।
इन गलतियों को सुधारने से हो सकता है कि आपको आपका जीवन साथी मिल जाए।
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
