Long lasting perfume fragrance tips: पसीने की महक शरीर से करा रही बदबू का एहसास? इस हैक को करें इस्तेमाल

Long lasting perfume fragrance tips

Long lasting perfume fragrance tips: दिन भर की भाग दौड़, गर्मी के कारण बहुत पसीना आता है। जिससे शरीर से बदबू आने लगती है। चाहे कितना भी महंगा, अलग-अलग वैरायटी का परफ्यूम लगा लो लेकिन फिर भी थोड़ी देर बाद उसका असर खत्म हो ही जाता है, हर कोई चाहता है कि वह पूरे दिन महकता रहे लेकिन बिजी लाइफ के चलते यह मुमकिन नहीं हो पाता।
आज हम इस आर्टिकल के थ्रू आपको बताएंगे कि आप परफ्यूम को किस तरह इस्तेमाल कर सकते है जिससे उसका असर लंबे समय तक रहे

सबसे पहले नहाने के बाद अपने त्वचा को अच्छे से ड्राई कर ले

इसके बाद परफ्यूम स्प्रे करने से पहले बिना खुशबू वाला बॉडी लोशन लगाए

परफ्यूम को अपनी कहानी कलाई घुटने के पिछले हिस्से पर स्प्रे करें क्योंकि इस जगह से काफी पसीना निकलता है

उसके बाद परफ्यूम को कॉलर बोन और गर्दन के पीछे उंगली की मदद से लगाए

आप अपनी नाभि के आसपास भी परफ्यूम को लगा सकते है

लेकिन ध्यान रखें अपनी त्वचा से कुछ इंच से स्प्रे करें वरना आपके चेहरे पर एलर्जी हो सकती है।

गर्दन और पीठ पर परफ्यूम को स्प्रे करने से दिनभर नेचुरल खुशबू आती रहती है क्योंकि यह ऐसा हमारे कपड़ों की मदद से ढक जाता है इसलिए भीनी भीनी खुशबू बनी रहती है दिन भर काम करने के बाद भी। अगर आपका स्प्रे की परफ्यूम लाइट है तो आप दोबारा स्प्रे कर सकते है।

अपने बालों पर भी लगाए परफ्यूम (Long lasting perfume fragrance tips)

अपने बालों को महकाने के लिए कंगी पर स्प्रे कर सकते है और फिर अपने बालों को सवार सकते है लेकिन ध्यान रखें कि अपने बालों पर डायरेक्ट स्प्रे ना करें इससे केमिकल बालों पर जा सकता है इसलिए कंगी की मदद ले।

अगर काफी देर तक बाहर है और खुशबू बरकरार रखना चाहते है तो 7 से 8 घंटे बाद परफ्यूम दोबारा लगाए।

इन गलतियों को ना करें (Long lasting perfume fragrance tips)

अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग अपनी कलाई या गर्दन पर परफ्यूम लगाने के बाद उसे रगड़ लेते है। ऐसा बिल्कुल ना करें परफ्यूम लगाने के बाद तुरंत उसे रगड़े नहीं इससे उसकी खुशबू और आपकी त्वचा का जो नेचुरल ऑयल होता है वह उसकी महक बदल देता है। इसलिए स्प्रे करने के बाद हल्के से उसे थपथपा ले।

एक बार में बहुत ज्यादा मात्रा में परफ्यूम ना इस्तमाल इससे दूसरे इंसान को परेशानी हो सकती है। एक या दो स्प्रे काफी है। कोई नया परफ्यूम इस्तेमाल करने से पहले उसे घर पर ट्राई करें फिर बाहर लगाए।

परफ्यूम को इस तरह ना करें स्टोर (Long lasting perfume fragrance tips)

कभी भी अपने परफ्यूम को अपने बाथरूम काउंटर पर ना रखें क्योंकि बाथरूम में मौजूद न में परफ्यूम की महक और उसके कलर में चांग ला सकती है।

आप इसे अपने घर की अलमारी कैबिनेट या फिर फ्रिज में रख सकते है।

इसके साथ-साथ सीधी रोशनी या धूप वाली जगह पर भी परफ्यूम को स्टोर ना करें इससे परफ्यूम जल्दी खराब हो सकते है।

यह भी पढ़े: Loose hair or tied hair: सोते समय बाल खुले या बांधना बेहतर, हो रही कंफ्यूजन? आज ही जानें

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment