Loose hair or tied hair: अच्छे और मजबूत बाल हर कोई चाहता है, इसलिए बहुत लोग रात में सोने से पहले बालों को खुला रखते हैं वही कई लोग बांधकर सोते है। लेकिन बालों को रात में सोने से पहले किस तरह रखना चाहिए यह सवाल हर किसी के मन में आता होगा?
आइए जानते है इस का जवाब (Loose hair or tied hair)
बाल खुले रखने है या बांधकर यह बालों की लैंग्थ पर निर्भर करता है।
अगर बाल छोटे है तो आप उन्हें रात में खोलकर सो सकते इससे आपकी हेयर हेल्थ पर बुरा असर नहीं पड़ता। परंतु अगर बाल लंबे घने है तो उन्हें बांधकर ही सोए बालों को खुला छोड़ने से उनपर बुरा असर पड़ता है।
क्यों नहीं खुला छोड़ने चाहिए बालों को? (Loose hair or tied hair)
बालों को रात में खुला छोड़कर सोने से बाल ज्यादा टूटने लगते है, हेयर फॉल की परेशानी होने लगती है इसके साथ-साथ रात भर बाल खुले रहने की वजह से बाल बहुत फ्रिजी हो सकते है। इसलिए अपने बाल को मजबूत और घने बनाए रखने के लिए उन्हें रात में बांधकर ही सोए।
बालों को बांधकर सोने के फायदे (Loose hair or tied hair)
लंबे और घने बालों को रात में बांधने से स्कैल्प रिलैक्स होता है इसके साथ बाल उलझते नहीं है। इसलिए हमेशा अपने बालों को ढीला ढीला गूंथ कर सोए ध्यान रखे कि बालों को ज्यादा टाइट बांधकर सोने से बालों की जड़े कमजोर हो जाती है।
बालों का ध्यान कैसे रखें (Loose hair or tied hair)
रात में बाल अगर फिजी हो जाते हैं तो आप यह नुस्खा आसमान सकते हैं अपने पिलो कवर पर सिल्क के सैटर्न का कवर चढ़ाई इससे आपके बाल फिजी नहीं होंगे।
अपने बालों की मजबूती बनाए रखने के लिए सिर धोने से एक रात पहले उन पर तेल जरूर लगाएं इससे हेयर हेल्थ पर अच्छा असर पड़ता है।
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
