Aluminum foil or butter paper: बच्चों की सेहत प्यारी है तो..अल्युमिनियम फॉयल में न करें टिफिन पैक, संभल जाओ नहीं तो हो सकता है पछतावा

Aluminum foil or butter paper

Aluminum foil or butter paper: हम सब ने कई लोगों से कहते हुए सुना होगा कि खाने को अल्युमिनियम फॉयल जिसे सिल्वर फॉयल भी कहा जाता है में पैक नहीं करना चाहिए वही बहुत से लोग कहते है कि बटर पेपर में खाने को पैक करने से रोकते है। इसी कारण लोग कंफ्यूज रहते है कि किस पेपर का इस्तेमाल करे अल्युमिनियम फॉयल या बटर पेपर?
बड़ों से लेकर बच्चों तक सब के टिफिन पैक करने के लिए बटर पेपर या एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल किया ही जाता है लेकिन आजकल यह कंफ्यूजन लोगों को बड़ा परेशान कर रही है कि कौन सा पेपर सेहत के लिए बेहतर ऑप्शन रहेगा।
आज हम इस आर्टिकल की मदद से आपकी सभी सवालों का जवाब देंगे और आपकी सारी कन्फ्यूशियस को दूर करेंगे

क्या है बेहतर ऑप्शन (Aluminum foil or butter paper)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल खाने को पैक करने के लिए नहीं करना चाहिए यानी बटर पेपर बेहतर ऑप्शन है ऐसा इसलिए है क्योंकि अल्युमिनियम फॉयल में गरम-गरम खाना पैक करने से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। क्योंकि फॉयल में मौजूद कण हमारे खाने में रिलीज हो जाते है जो हमारे खाने के साथ रिएक्ट करके हमें नुकसान पहुंचा सकते है। इसलिए अल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल खान की रैपिंग के लिए ना करें।

आज ही से हो जाए सतर्क (Aluminum foil or butter paper)

जैसा आपको बताया गया कि अल्युमिनियम फॉयल में गरम-गरम खाना को पैक करने पर उसमें कुछ कण खाने में रिलीज होकर हमारे खाने के साथ रिएक्ट करते है जिससे हड्डियां, पेट व दिमाग पर गलत असर पड़ता है।

इस्तेमाल करें बटर पेपर (Aluminum foil or butter paper)

बटर पेपर सेल्यूलोस से बना होता है जिससे हमारी सेहत को कोई नुकसान नहीं होता अगर आप खाने को पैक करने के लिए बटर पेपर का इस्तेमाल करते है तो खाने में मौजूद एक्सेस ऑयल बटर पेपर अब्जॉर्ब कर लेता है। इसके साथ-साथ बटर पेपर खाने में नमी को घुसने से भी रोकता है इसलिए बटर पेपर बेहतर ऑप्शन माना जाता है।

यह भी पढ़े: Fasting tips for Karwa Chauth: इन बातों का रखें ध्यान, व्रत के दौरान ना आएगी सुस्ती ना फूलेगा पेट और ना लगेगी प्यास ,जाने कैसे

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment