When to use cough syrup: खांसी है कि जाती नहीं! फिर भी कफ सिरप लेना सही उपाय नहीं; आजमाएं ये नुस्खा

When to use cough syrup

When to use cough syrup: बदलते मौसम में खांसी जुखाम होना आम बात है। हाल ही में न्यूज़ में चर्चित राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप की वजह से कई बच्चों की मौत के मामले सामने आ रहे है जिससे कई लोगों के अंदर आक्रोश व डर भरा हुआ है। लोग कफ सिरप कंपनी पर कई तरह के सवाल उठा रहे है जिसके कारण कई बच्चों की मौत हो रही है। जांच जा रही है बच्चों की मौत का असली कारण जानने के लिए।

खांसी होती क्यों है? (When to use cough syrup)

एक्सपर्ट्स के अनुसार हर साल करोड़ों लोगों को खांसी होती है। कई लोगों को हल्की खांसी होती है तो कई लोगों को बहुत तेज खांसी होते है की खास-खास कर पसलियां दर्द करने लग जाती है।
खांसी हमारे शरीर की एक रक्षा प्रणाली मानी जाती है जिसका काम हमारे गले, फेफड़ों में से धूल, गंदगी या कोई बाहरी चीज को बाहर निकालना होता है। इसका मतलब खांसी हमेशा बुरी नहीं होती। यह हमारी बॉडी में नेचुरल सफाई रखने का काम भी करती है।

खांसी के प्रकार (When to use cough syrup)

गीली खांसी – इसमें कफ या बलगम निकलता है , इसका काम फेफड़ों को साफ करना होता है।
सूखी खांसी – इसमें बलगम नहीं निकलता परंतु गले में जलन होती है।
तीव्र खांसी – अचानक होने वाली खांसी होती है आमतौर पर दो-तीन हफ्तों में ठीक हो जाती है
क्रूप खांसी – यह खांसी एक वायरल इंफेक्शन होता है जिसके कारण गले में सूजन आ जाती है और बच्चों में खांसते समय अजीब प्रकार की आवाज आती है।
पुरानी खांसी – यह पुरानी खांसी होती है जो एडल्ट्स में 8 हफ्तों से अधिक और बच्चों में 4 हफ्तों से ज्यादा तक रहती है।

रात में अधिक खांसी होने का कारण ? (When to use cough syrup)


अक्सर आपने सुना होगा या महसूस भी क्या होगा की खांसी अक्सर रात को बढ़ जाती है , घास खासकर रात के नींद खराब हो जाती है। इसका कारण है कि लेटते समय बलगम गले में जम जाता है जिससे खांसी होने लगती है।

खांसी होने पर तुरंत कफ सिरप न ले (When to use cough syrup)

सबसे पहले मैं समझना होगा कि कब सिरप का काम खांसी को दबाना और कफ को पतला करना होता है लेकिन हर खांसी को दबा लेना जरूरी नहीं होता क्योंकि बिना खांसी का कारण जाने बिना उसे सिरप पीकर दबाना नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि कफ सिरप अलग-अलग खांसी के लिए होता है गीली खांसी, सूखी खांसी उसके हिसाब से आपको कफ सिरप का इस्तेमाल करना चाहिए ।

आजमाए घरेलू नुस्खे (When to use cough syrup)

खांसी आने पर गर्म पानी या काढ़ा पिए गुनगुना नमक वाले पानी से गरारे करें
सर ऊंचा रखकर सोए
भाप ले

यह भी पढ़े: Noida IMS: आईएमएस नोएडा में बियॉन्ड द बुक्स चैप्टर-6 का आयोजन

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment