Colorectal cancer: ना करें नजरअंदाज कोलोरेक्टल कैंसर के इन लक्षणों को , वरना भुगतना पड़ सकता है बुरा अंजाम

Colorectal cancer

Colorectal cancer: कैंसर एक गंभीर बीमारी है और यह बात हम सब जानते है कैंसर किसी भी उमर के लोगों को अपना शिकार बना सकती है।
कैंसर एक गंभीर बीमारी है जिसकी चिंता विश्व भर के वैज्ञानिक कर रहे और इससे बचने का रास्ता खोज रहे है। कैंसर के कई प्रकार है जैसे स्तन कैंसर लिवर कैंसर ब्लड कैंसर ।

स्टडी में आई यह जानकारी (Colorectal cancer)

कोलोरेक्टल कैंसर एक चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि एक पढ़ाई में यह पाया गया है कि 50 साल से कम उमर के लोगों को भी कोलोरेक्टरल कैंसर होने की संभावना है। जिसमें जोखिम 850 प्रतिषत ज्यादा रहता है।
लुइसविले हेलथ विश्वविद्यालय की रिसर्च में ये पया गया है कि मलाशय से खून आने को हल्के में ना लिया जाए। इस रिसर्च में लगभग 443 युवाओं का मेडिकल रिकॉर्ड लिया गया और जिसमे पाया गया कि आधे लोगो में कोलोरेक्टल कैंसर की संभावना है।

एक्सपर्ट्स की सलाह (Colorectal cancer)

एक्सपर्ट का ये कहना है कि रेक्टम में दर्द की शिकायत होने पर जरूरी नहीं कि कोलोनोस्कोपी की जरूरत हो। परंतु मलाशय से खून आ रहा है तो इसको गंभीर रूप से ले और बिल्कुल नजरअंदाज न करें । इसकी जांच कराए। खासकर अगर व्यक्ति की 30 उम्र हो या नहीं।
कोलोरेक्टल कैंसर की स्टडी में यह भी पाया गया कि 13% केसेस जेनेटिक भी होते है। जेनेटिक कैंसर होने की वजह से इसका प्रभाव दोगुना हो जाता है।

जल्द से जल्द कोलोनोस्कोपी कराए (Colorectal cancer)

कैंसर के लक्षण दिखने पर तुरंत कोलोनोस्कोपी कराए। हालांकि एक्सपर्ट्स अक्सर 45 की उम्र के बाद ही कोलोनोस्कोपी की सलाह देते है। पर बढ़ते केसेस को देखते हुए स्क्रीनिंग की तय लिमिट से पहले कोलोनोस्कोपी कराले।

यह भी पढ़े: Fitness secret of Akshay Kumar: 30 की उम्र में ही होने लगी बदन में तिलमिलाहट? अक्षय कुमार से जानें उनकी स्ट्रेंथ और फिटनेस का राज

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment