Hacks to clean sofa at home: आ गई दिवाली! कोने-कोने में होने लगी साफ-सफाई की शुरुआत; आप भी घर को चमकाने के लिए अपनाएं ये Easy Hack

Hacks to clean sofa at home

Hacks to clean sofa at home: दिवाली का त्योहार बेहद नजदीक है, और वही हर बार की तरह घर का मौसम साफ-सफाई वाला शुरू हो चुका है. वो घर से पेंट की महक, लाइटिंग लगाना, हर एक कोने को शीशे की चमक की तरह साफ कर देना. अब यह सभी काम करने में जरूर धूल मिट्टी गंदगी आ ही जाती है. लेकिन इसके साथ जुड़ जाती है मेहनत. मेहनत पोस्ट वर्क की. यानी साफ-सफाई के बाद फैलने वाली गंदगी को साफ करने की मेहनत.

हालांकि कई लोग इसके लिए ड्राई क्लीनिंग करवाते हैं. जिसमें पैसा भी अच्छा खासा खर्च हो जाता है. कौन नहीं चाहेगा कि इन झंझट से दूर भागा जाए वो भी बिना पैसे खर्च किए. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो आपकी इस समस्या का समाधान हम आपके लिए लेकर के आए हैं. आइए आज आपको कुछ आसान हैक्स के बारे में बताते है

अपनाए यह तरीका(Hacks to clean sofa at home)

सबसे पहले सोफे के कवर हटाकर उन्हें साफ करें।

उसके बाद सोफों पर जमा धूल को हटाए। धूल हटाने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो सूखे कपड़े या ब्रश का इस्तेमाल कर धूल हटा सकते है।

तकियों पर मौजूद धूल को हटाना न भूले।

इस तरह से करे सफाई(Hacks to clean sofa at home)

अगर आपके सोफे बहुत गंदे है तो आप इस तरीके को आजमा सकते है। एक बर्तन में पानी निकाले और उसे पानी में थोड़ा सा शैंपू डाल ले। मिक्स करने के बाद झाग में नींबू का रस मिला ले। यह एक नेचुरल क्लीनर की तरह काम करेगा। इससे सबसे पहले आप सोफे के हैंडल्स को साफ करें उनमें मौजूद सारी धूल गंदगी को हटाए। इस मिक्सचर को आप कपड़े या फिर किसी स्पंज में डुबोकर अच्छी तरह से साफ कर सकते है।

जरूरी बातें(Hacks to clean sofa at home)

इसके बाद आप आखिर में सूती कपड़े को पानी में डालकर उसे अच्छे से नीचे का सोफा पर लगे जाग को साफ करें ध्यान रहे झाग सूखने से पहले आप उन्हें साफ कर ले। पानी में साफ करने के बाद सोफा को हवादार जगह या पंखे के नीचे रख दें। अगर आपका सोफा हल्के रंग या सिंथेटिक का है तो आप साफ सफाई के लिए स्पंज का इस्तेमाल कर सकते है परंतु अगर आपका सोफा मजबूत या फिर किसी मोटे कपड़े से बना हुआ है तो सफाई के लिए स्क्रंच ब्रश बेहतर ऑप्शन रहेगा।

यह भी पढ़े: Akshay Kumar’s daughter scammed: ऑनलाइन गेम की लत से बच्चों को बचाएं…आप ही नहीं एक्टर्स के परिवार भी हो रहे शिकार; जानें कैसे

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment