Avoid these products on skin: अक्सर हम अपने चहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए स्किन प्रोडक्ट्स,घरेलू नुस्खे आजमाते रहते है। लेकिन हम इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम कौन सा प्रोडक्ट अपनी स्किन पर लगा रहे है। क्योंकि हमारी स्किन नेचरली सेंसिटिव और नाजुक होती है। यही कारण है कि गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पिंपल्स, एक्ने,इचिंग जैसे समस्याएं हो सकती है। इसलिए आप जो भी सोशल मीडिया पर देखे आंख बंदकर भरोसा ना करें अपने चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले उसकी प्रॉपर रिसर्च करें अपनी स्किन टाइप देखें तभी उसको अप्लाई करें।
आईए जानते है ऐसी कौन सी चीज है जिसे लगाने से आपके चेहरे पर समस्याएं हो सकती है
टूथपेस्ट (Avoid these products on skin)
अक्सर लोग पिंपल्स को सुखाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते है लेकिन इसमें मौजूद बेकिंग सोडा, मेंथॉल,फ्लोराइड आपकी स्किन को जला सकती है और उससे पिंपल्स, एक्ने जैसी समस्याएं पैदा कर सकते है।
नींबू का रस (Avoid these products on skin)
वैसे तो नींबू का इस्तेमाल हमारे स्किन के लिए बहुत फायदेमंद रहता है। क्योंकि इसमें मौजूद से सिट्रिक एसेट हमारे स्किन से डेड स्किन सेल्स को हटाने में , त्वचा को ब्राइट बनाने में मदद करता है लेकिन लेकिन सीधा चेहरे पर लगाने से त्वचा में जलन मुंहासे रैशेज ट्रेनिंग जैसे समस्याएं हो सकती है खासकर अगर इसे लगाकर आप धूप में निकल जाए तो।
बॉडी लोशन (Avoid these products on skin)
इसका इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद इंग्रेडिएंट्स मोटी स्किन के लिए होते है। अगर आप इसे चेहरे पर लगाएंगे तो आपके पोर्स ब्लॉक हो सकते है।
हेयर स्प्रे और परफ्यूम (Avoid these products on skin)
चेहरे पर इस्तेमाल करने से इचिंग, ड्राइनेस,लाल धब्बे जैसी परेशानी हो सकती है क्योंकि इसमें अल्कोहल की मात्रा अधिक होती है।
एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स (Avoid these products on skin)
पुराने व एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स में बैक्टीरिया पैदा हो सकते है इसलिए इसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर रैशेज, एलर्जी हो सकते है।
बेकिंग सोडा (Avoid these products on skin)
इस्तेमाल से आपकी बॉडी का नेचुरल हाइड्रेशन खत्म हो जाता है क्योंकि इसका पीएच लेवल स्किन से मिल नहीं खाता है।
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
