Karwa Chauth 2025:जल जाएंगी सहेलियां! इतना गाढ़ा चढ़ेगा मेहंदी का रंग; अगर आजमा लिया ये तरीका

Karwa Chauth 2025

Karwa Chauth 2025: भारत में 10 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिल औरतें अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। पूरे दिन बिना कुछ खाए रात में चांद देखकर अपने पति के हाथों से व्रत तोड़ती है। इस दिन का इंतेज़ार हर महिला को होता है क्योंकि वह नई साड़ी पहनती है , तैयार होती है, मेहंदी लगाती है। लेकिन मेहंदी का फीका रंग उनकी खूबसूरती को खराब कर देता है। बाजार से खरीदी हुई मेहंदी का रंग 2 से 4 दिन में उतर जाता है। तो अगर आप इस चीज से परेशान है तो आज आपको एक ऐसा आसान तरीका बताऊंगी जिसकी मदद से आप घर पर ही मेहंदी बना सकते है ,यह नेचुरल मेहंदी आपके हाथों में लंबे समय तक रहेगी । इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ गुड़ और चाय की पट्टी की जरूरत पड़ेगी।

कैसे बनाए?? (Karwa Chauth 2025)

इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पुराना टीन का डिब्बा लेना होगा । उसके बाद एक कटोरे में चार चम्मच गुड का पाउडर,एक चम्मच चाय पत्ती और आखिर में दो चम्मच चीनी डालनी है। इन सभी मिक्सर को आपको टीन के डिब्बे में डाल देना है और फिर इस मिक्सचर के बीच आपको एक छोटी कटोरी या फिर एक छोटा गिलास पानी रखना है। इस पानी के गिलास को कटोरी से ढक कर रखें। उसके बाद गैस ऑन करे और टीन के डिब्बे को गैस पर रख दे लो फ्लेम पर।जैसे ही गुड़ पिघलता है गैस को बंद करदे। डिब्बे के ठंडा होने का इंतजार करें फिर पानी का बर्तन हटा ले। भाप की मदद से चाय पत्ती और गुड़ पककर मेहंदी बन गई होगी।

कैसे इस्तमाल करें? (Karwa Chauth 2025)

इस नेचुरल मेहंदी को हाथों पर लगाने के लिए आप कॉटन या फिर इयरबड्स का इस्तेमाल कर सकते है। इस मेहंदी की खास बात यह है कि यह बाजार में मिलने वाली केमिकल मेहंदी की तरह नहीं है यह बिल्कुल नेचुरल मेहंदी है जो आपके हाथों पर किसी भी तरह की एलर्जी भी नहीं करेगी।

यह भी पढ़े:Tips to control sugar level: दिवाली के मौके पर मिठाईयां खाना चाहते है, पर डायबिटीज से लगता है डर तो आज ही अपना यह तरीका शुगर भी रहेगा कंट्रोल

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment