Dussehra 2025: दशहरा एक ऐसा त्योहार है जिसे लोग बड़े उत्साह से मनाते है। इस दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है, जो यह दर्शाता है कि अच्छाई की बुराई पर हमेशा जीत होती है। इस दिन लोग रावण दहन देखते और मेले में मजे करते है। अपने दोस्तों व परिवार वालों के साथ झूले झूलना,मिठाइयां खाना, दुकानों से सामान खरीदना सबको बहुत भाता है। लेकिन इन सब में लोग कुछ ऐसी छोटी छोटी गलतियां कर देते है जिसके कारण सारा मजा किरकिरा हो जाता है।
आईए जानते है ऐसी कौनसी 5 बाते जिनका हमें खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए।
अपनी सुरक्षा का रखे ध्यान(Dussehra 2025)
मेलो में अक्सर बहुत भीड़ होती है जिसमें गुम जाने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए बच्चों का हाथ पकड़ कर चले। जेबकतरों से बचकर रहे अपना ज़रूरी सामान जैसे फोन, पर्स आगे की पॉकेट में रखे। बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें घर का फोन नंबर याद करवाए।
कंफर्टेबल फुटवियर पहने(Dussehra 2025)
ज्यादा सामान अगर हाथ में होगा तो मेले घूमने का मजा किरकिरा हो जाएगा। इसलिए सिर्फ जरूरी चीजें ही ले जैसे पानी की बोतल, फोन आदि।
ज्यादा सामान न ले(Dussehra 2025)
मेले में घूमने में काफी समय लग जाता है । जिससे ज्यादा चलने की वजह से पैर दुखने लग जाते है। इसलिए आरामदायक जूते पहने । ऊंची एडी की चप्पल पहने की गलती न करे।
महंगी ज्वैलरी न पहने(Dussehra 2025)
मेले में जाते टाइम महंगे आभूषण ना पहने क्योंकि मेले में भीड़ की वजह से समान खोने वह चोरी होने का डर बहुत हो रहता है। इसलिए सिर्फ आर्टिफिशल ज्वैलरी ही पहने।
अच्छा जगह से खाना खाए(Dussehra 2025)
मेले में मिलने वाले खाने की चीज अक्सर तेल में बनी होती हैं तो कोशिश करें कि अच्छी दुकानों से ही खाएं वरना आपकी तबीयत भी बिगड़ सकती है।
यह भी पढ़े:Real vs fake honey: असली या फिर नकली है शहद? माचिस की तीली से लगाएं पता; जानें पूरा प्रोसेस
The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए
