How to make aloe vera shampoo: छी कितने रूखे बाल हैं! क्या आपसे भी किसी ने ऐसा कहा? तो घर में बनाइए नेचुरल शैंपू; जानें रेसिपी

How to make aloevera shampoo

How to make aloe vera shampoo: लोग अपने बालों की चमक और ग्रोथ के लिए क्या कुछ नहीं करते ,हेयर ट्रीटमेंट्स ,महंगे महंगे शैंपू ,कंडीशनर हेयर मास्क का इस्तेमाल करते है। पर फिर भी बालों में चमक और ग्रोथ नहीं आ पाती। इसका कारण है पॉल्यूशन, धूल, मिट्टी। जिसकी वजह से हमारे बाल ड्राई ,रूखे हो जाते है और उनकी चमक चली जाती है।
आज हम आपको नेचुरल शैंपू के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करने से आप बाजार में मिलने वाले महंगे केमिकल बेस्ड शैंपू को इस्तेमाल करना बंद कर देंगे।यह नेचुरल शैंपू आपके बालों की ग्रोथ भी बढ़ाएगा और उन्हें चमकदार भी इससे आपके बाल सॉफ्ट, सिल्की हो जाएंगे। आज लोग महंगे महंगे ट्रीटमेंट्स,शैंपू का इस्तेमाल करते हैं जिससे बाल कुछ समय के लिए तो अच्छे दिखते है लेकिन लॉन्ग टर्म में देखें तो वह बालों को नुकसान पहुंचाते है ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें बहुत सारा केमिकल मिला होता है और केमिकल से हमारे बालों की नेचुरल शाइनिंग और ग्रोथ कम होने लगती है समय के साथ-साथ।
इसलिए इस्तेमाल करें एलोवेरा शैंपू इसे आप घर में मौजूद चीजों का इस्तमाल कर आसानी से बना सकते है। एलोवेरा में पोषण तत्व होते है जैसे विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट जो हमारे बालों की ग्रोथ में मदद करता है और उन्हें चमकदार बनाता है।

एलोवेरा शैंपू बनाने के इंग्रेडिएंट्स(How to make aloe vera shampoo)

  • एक कप एलोवेरा जेल ध्यान रहे आपको नेचुरल एलोवेरा का इस्तेमाल करना है बाजार में मिलने वाला है एलोवेरा जेल का इस्तेमाल नहीं करना है
  • आधा कप कोकोनट मिल्क
  • एक बड़ा चम्मच शहद
  • दो चम्मच बादाम का तेल या कोई भी एसेंशियल ऑयल (जैसे लैवेंडर)
  • 10-15 बूंदे रोजाना इस्तमाल एसेंशियल ऑयल

बनाने का तरीका(How to make aloe vera shampoo)


एक कांच का बोल ले उसमें एलोवेरा जेल और कोकोनट मिल्क डाले


उसके बाद बादाम का तेल और शहद डाले


सभी सामान को अच्छे से मिलाए ताकि आप चाहे तो ब्लेंडर या मिक्सर में कुछ सेकंड चला सकते है।


सबसे लास्ट में रोजाना इस्तमाल एसेंशियल ऑयल डाले और उससे मिलाए


अब आपका होममेड एलोवेरा शैंपू तैयार है। इसे किसी एयर टाइट बोतल में भरकर फ्रीज में रखदे इससे यह खराब नही होगा ।

जाने कैसे करे इस्तमाल(How to make aloe vera shampoo)

बालों को गीला करें

फिर बालों की लेंथ के अनुसार शैंपू ले और अपने स्कैल्प पर मसाज करें

2- 3 मिनिट के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें फिर नॉर्मल पानी से हेयर वाश करले।

फायदे((How to make aloe vera shampoo)

यह हमारे बालों को नेचुरल पोषण देता है बालों में विटामिन, मिनरल, एंटीऑक्सीडेंट की कमी को पूरी करता है

बालों को सिल्की ,स्मूथ, शाइनी बनता है

डैंड्रफ को कम करने में भी मदद करता है

सबसे अच्छी बात यह पूरी तरह केमिकल फ्री है जिससे आपके बालों को कोई नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़े:Sabudana paratha recipe:आलू और खिचड़ी खाकर पक गए! साबूतदाने से तैयार कीजिए टेस्टी पराठा

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल सामान्य सोचना और जानकारियों पर आधारित है. इस पर The Ink Post किसी भी बात का दावा नहीं करता।

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment