Mysterious Maa Kali Temple: इस मंदिर में रात को मां काली देती है दर्शन, जाने क्या है रहस्य

Mysterious Maa Kali Temple: जब मन में सच्ची श्रद्धा हो तो भगवान भी स्वयं आकर दर्शन देते हैं। ऐसी ही एक अनोखी कहानी कोलकाता के जॉय मां शामसुंदरी मंदिर में देखी गई है। मंदिर के भक्तों और पुजारियों का मानना है कि यहां पर रखी काली मां की मूर्ति स्वयं आकर भक्तों को दर्शन देती है यानी यह कोई साधारण मूर्ति नहीं है बल्कि जीवित रूप में मां काली विराजमान है। रहस्य पूर्ण बातें, लोगों की मान्यता व मां का प्यार यही सब बाते इस मंदिर को बाकी मंदिरों से विचित्र बनाती है। यही कारण है कि दिन-बी-बड़े इस मंदिर की मान्यता और लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

रात में आती है मां काली(Mysterious Maa Kali Temple)

भक्तों और पुजारियों का मानना है कि रोज रात में मां काली मंदिर के आंगन में घूमती है। उनकी पायल की छन-छन की आवाज पुजारी और भक्तों ने सुनी है इससे उन्हें लगता है कि शायद मां काली हर रात यहां घूमती हो। इसके अलावा जब सुबह मंदिर के पट खोलते हैं तो मां काली के चरणों में धूल वह फूल पत्ते चिपके हुए दिखाई देते है। जिससे यह शंका और मजबूत होती है कि शायद मां काली यहां पर अपने दर्शन देते हो।

भक्तों के दुख से पिघलती है मां(Mysterious Maa Kali Temple)

लोग ऐसा भी मानते हैं जब भक्त अपने दुख माता काली को सुनते हैं और उनके आगे रोते है तो मां काली का दिल भी पिघल जाता है और उनका चेहरा उदास व दयालु दिखाई देता है। सबको यह लगने लगता है की मां उनके दुख सुनकर रोने लगी है यही बात भक्तों के विश्वास को और गहरा बनाती है।

प्रसाद की अनोखी कहानी(Mysterious Maa Kali Temple)

यह मन को प्रसाद के रूप में कच्चे चावल और केले अर्पित किए जाते हैं और इस भोग की एक विचित्र कहानी है । ऐसा कहा गया है कि कई वर्षों पहले एक छोटी बच्ची ने मंदिर के पंडित से कच्चे चावल और केले मांगे परंतु उन्होंने देने से इनकार कर दिया। फिर जब वह पंडित पूजा करने मंदिर पहुंचे तो मां काली की मूर्ति को गायब देख आश्चर्यचकित रह गए । तभी वही कन्या सामने आकर दोबारा पंडित से केले और चावल मांगने लगी। तभी से माना जाने लगा है कि उसे समय मां काली ने खुद स्वयं आकर दर्शन दिए तब से ही यह केले और चावल का प्रसाद मां काली के चरणों में अर्पित किया जाने लगा।

यह भी पढ़े:Useful hacks for oily hairs: बालों को जकड़ लिया तेल ने? रुठे-रठे से हो गए मिजाज…इन तरीकों को अपनाकर हो जाइए खुश!

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Disclaimer – यहां दी गई जानकारी मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. इस पर The Ink Post किसी भी बात का दावा नहीं करता।

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment