Symptoms of Alzheimer’s:अल्जाइमर एक ऐसी बीमारी है जिसमे हम अपनी रोजाना के काम को करने मे असमर्थ रहते हैं. इसमें हमे और भी दिक्कतें होती है जैसे कि हमे क्या करना है वह भूल जाते है.
हम इसको आम बोल चाल की भाषा में भूलने की बिमारी भी कहते है. डॉक्टर की माने तो यह एक न्यूरो डिजनरेटिव बिमारी है. जिसके कारण हम रोज के कामों को करने में असफल होते है और हमारी सोचने की क्षमता भी प्रभावित होती है.जरूरी नहीं कि है बिमारी बुढ़ापे में ही हो या बढ़ते उमर के साथ ही हो यह बिमारी किसी भी उमर के बच्चों को भी हो सकती है। इस बीमारी में हम सोचने, समझने, लिखने और पढ़ने में असफल होते हैं.
इस बिमारी के कुछ सामान्य लक्षण हैं
1.बार-बार समान सवाल पूछना
2.बातचीत को भूलना
3.चीजो के नाम भूलना
4.पढ़ने लिखने में असमर्थ होना
5.सोचने समझने और कोई नया कार्य करने में असफल होना
● बार-बार समान सवाल पूछना- (Symptoms of Alzheimer’s)
इसका मतलब है कि एक ही चीज के बारे में हम बार-बार किसी अन्य व्यक्ति से पूछते हैं ।
● बातचीत को भूलना -(Symptoms of Alzheimer’s)
इस बिमारी में हमें यह नहीं याद रहता है कि हमने 2 घंटे पहले 4 घंटे पहले या एक दिन पहले क्या बात की है और हम किस किस्से बातें करते हैं
● चीजो के नाम भूलना -(Symptoms of Alzheimer’s)
यह इस बीमारी का एक और संकेत है जैसे कि हम अपने पूरे जीवन किसी भी चीज़ का नाम याद रखते हैं लेकिन जब यह बीमारी होती है तो फिर हम नाम भूलना शुरू कर देते हैं।
● पढ़ने लिखने मे असमर्थ होना-(Symptoms of Alzheimer’s)
हम अपने मानसिक क्षमताओं को भूल जाते हैं हम किसी भी चीज को पढ़ने लिखने हैं और समझने में असमर्थ हो जाते हैं जिसकी वजह से हम यह नहीं समझ पाते है की इसका क्या अर्थ है और क्या निरर्थ है ।
● सोचने समझने और कोई नया काम करने में असफल होना-(Symptoms of Alzheimer’s)
इसका मुख्य कारण अल्जाइमर है इस बीमारी में हम कोई भी नया काम करने में हिचकिचाते हैं क्योंकि हमको यह डर सा बना रहता है कि क्या हम इस काम को करने मे सफल होंगे कि नहीं हम अपने ऊपर विश्वास जता नहीं पाते हैं ।
The Ink Post Hindi: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to Stay updated! पर फॉलो कीजिए.
