Tips for whitening teeth: दांतों में पीलेपन के कारण, दबानी पड़ती है हंसी? अपनाएं यह नुस्खें

Tips for whitening teeth: क्या आपके भी दांत पीले पड़ गए है ? आपको भी खुलकर मुस्कुराने में आती है शर्म? अगर पाना चाहते है अपने दांतों की चमक वापस तो अपनाए यह घरेलू नुस्खे

नीम के पत्ते

नींद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते क्योंकि दांतों को सफेद रखने में मदद करते हैं आप नीम के पत्तों को चबा सकते हैं या नीम की दातुन भी कर सकते हैं। भले ही नेम स्वाद में कड़वी होती है लेकिन यह हमारे बॉडी के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इन्हें पुराने समय से हर रोगों की दवा माना जाता है।

पुदीने के पत्ते

पुदीने के पत्ते भी दांतों की सफेदी वापस लाने के लिए फायदेमंद रहती हैं पुदीने के पत्ते बासी मुंह चबाए इसमें मौजूद गुड दांतों के लिए फायदेमंद हैं।

इसके साथ आप संतरे के छिलके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं छिलकों को दांतों पर रगड़ने से उन पर जमा हुई गंदगी निकलती है और वह साफ होते हैं।

अमरूद के पत्ते

अमरूद के पत्ते भी आपके दांतों से पीलापन हटाने में मददगार साबित होते हैं यानी कि अमरूद के साथ-साथ अमरूद के पत्ते भी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है अमरूद के पत्तों को रोज चबाने से उसमें मौजूद पोषक तत्व आपके दांतों को मजबूत व सफेद बना बनाए रखते हैं।

यह भी पढ़े: Relief From Migraine Attack:दवाइयां… जी मिचलाना, उल्टियों ने कर दिया हाल बेहाल; कैसे पाएं माइग्रेन अटैक से छुटकारा?

The Ink Post Hindi : देश, राजनीति, टेक ,बॉलीवुड, राष्ट्र ,बिजनेस, ज्योतिष, धर्म कर्म, खेल ऑटो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook and Instagram and LinkedIn and Twitter to stay updated ! पर फॉलो कीजिए

Author

  • Shivi Sharma

    पत्रकारिता की तृतीय वर्ष की छात्रा, जिसे वैश्विक मुद्दों पर लिखना पसंद है। जटिल विषयों का विश्लेषण कर उन्हें सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत करने में माहिर।"

Leave a Comment